Loading election data...

गिरिडीह में तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, तीन ट्रैक्टर कोयला जब्त

एसडीपीओ विनोद रवानी ने बताया ''हमें लगातार गुप्त सूचना मिल रही थी कि ओपनकास्ट के इलाके में कोयला तस्करों के द्वारा बड़े पैमाने पर कोयला को डंप कर रखा जा रहा है''. इसके बाद उसकी अलग-अलग वाहनों के जरिये तस्करी की जा रही है.

By Sameer Oraon | April 4, 2024 10:57 AM

मृणाल कुमार, गिरिडीह : गिरिडीह में कोयला की अवैध तस्करी के खिलाफ गुरुवार की अहले सुबह एसडीपीओ विनोद रवानी के नेतृत्व में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी अभियान सीसीएल कोलियरी इलाके के ओपनकास्ट के एरिया में चलाया गया. इस दौरान अलग-अलग इलाकों में डंप कर रखा हुआ तीन ट्रैक्टर कोयला जब्त किया गया.

गिरिडीह पुलिस की इस कार्रवाई के बाद कोयला तस्करों में हड़कंप मच गया. इस बाबत एसडीपीओ विनोद रवानी ने बताया ”हमें लगातार गुप्त सूचना मिल रही थी कि ओपनकास्ट के इलाके में कोयला तस्करों के द्वारा बड़े पैमाने पर कोयला को डंप कर रखा जा रहा है”. इसके बाद उसकी अलग-अलग वाहनों के जरिये तस्करी की जा रही है. इसी सूचना के बाद अहले सुबह ओपनकास्ट के एरिया में छापेमारी की गई.

Also Read: गिरिडीह में FST विभाग की बड़ी कार्रवाई, महारानी बस से एक करोड़ से अधिक की राशि बरामद

जहां से खुले मैदान में डंप कर रखा हुआ करीब तीन ट्रैक्टर से अधिक कोयला जब्त किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि कोयला की इस अवैध तस्करी से जुड़े कई लोगों के नाम सामने आए हैं. जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है. उन्होंने बताया कि किसी भी सूरत में सीसीएल कोलियरी इलाके से कोयला की अवैध तस्करी नहीं होने दी जाएगी. साथ ही साथ कोयला के अवैध धंधे से जुड़े लोगों के खिलाफ जल्द ही प्राथमिक की दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version