12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह में सनकी बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

घटना की जानकारी देते हुए उसकी पत्ना ने बताया कि सुबह के समय मेरे ससुर शौच जाने के लिए बाहर निकल रहे थे. उसी दौरान बाप बेटे में किसी बात को लेकर विवाद हो गया.

गिरिडीह : गिरिडीह के गावां थाना क्षेत्र के माल्डा पंचायत में एक सनकी बेटे ने अपने ही पिता की चाकू से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. घटना बुधवार की अहले सुबह 5 बजे के करीब की है. बताया जा रहा है कि बाप और बेटे में सुबह किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी. इसपर सनकी बेटे ने बाप को चाकू से शरीर पर वार किया व बाद में गला रेतकर उसकी हत्या कर दी.इस वारदात के दौरान उसने अपनी पत्नी और बेटी को भी चाकू से मारकर घायल कर दिया है. मृतक लक्ष्मीपुर निवासी 75 वर्षीय मो बिरबल उर्फ हसीम मियां है.

कैसे बढ़ा विवाद

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी आलमगीर आलम की अहले सुबह अपने पिता बिरबल उर्फ हासीम मियां से मामूली घरेलू विवाद में थोड़ी कहासुनी हुई. इसके उसने उसने अपने पिता पर चाकू से हमला बोल दिया. इस दौरान आलमगीर की पत्नी सेरून खातुन व बेटी हैना जब बीच बचाव के लिए दौड़ी तो उनदोनों को उसने चाकू मारकर जख्मी कर दिया.

घटना की जानकारी देते हुए उसकी पत्ना ने बताया कि सुबह के समय मेरे ससुर शौच जाने के लिए बाहर निकल रहे थे. उसी दौरान बाप बेटे में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद बढ़ता देख मैं और मेरी बेटी ने जब बीच बचाव करने की कोशिश की तो हमें भी धक्का देकर गिरा दिया. और उसी वक्त उसने अपने पिता की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी.

पुलिस पर भी किया हमले का प्रयास

घटना की सूचना मिलने पर जब गावां थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो उन पर भी हमला करने का प्रयास किया. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस के जवानों ने उसे धर दबोचा. इधर, वारदात के बाद घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. इस पूरे मामले पर थाना प्रभारी महेश चंद्र ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया गया है. वहीं, आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. साथ ही हत्या में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस इस बात की तहकीकात में जुटी है कि दोनों के बीच किस बात को लेकर विवाद था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें