गिरिडीह में एक ही परिवार के दो लोगों का शव बरामद, पुलिस जांच में जुटी

गिरिडीह के पीरटांड थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के दो लोगों का शव एक नाले से बरामद हुआ है. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी है.

By Sameer Oraon | July 7, 2024 9:15 AM
an image

भोला पाठक, गिरिडीह : गिरिडीह के पीरटांड़ थाना क्षेत्र में स्थित धावाटांड़ के एक नाले से रविवार सुबह एक ही परिवार के दो लोगों शव बरामद हुआ है. बताया जाता है कि वे दोनों रिश्ते में भाई-बहन हैं. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी. मृतकों की पहचान बिशनपुर पंचायत के धावाटांड़ निवासी राधिका कुमारी (10 वर्ष) और सचिन सोरेन (7 वर्ष) के रूप में हुई है. मामले की जानकारी पुलिस की दी गयी. सूचना मिलने के बाद वह तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.

घटना के बाद मृतकों की मां और 10 माह का बच्चा गायब

ग्रामीणों ने बताया कि घटना के बाद से मृतक की मां और एक दस माह का बच्चा गायब है. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पीरटांड़ थाना पुलिस की घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौके पर मौजूद भीड़ हत्या की आशंका जता रहे हैं. गांव में इसे लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही है. पुलिस भी आस पास के लोगों से जानकारी इकट्ठा कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Also Read: गिरिडीह में अवैध बालू लदे ट्रैक्टर से वसूली करते सीओ के कर्मी की पिटाई, मौके से जान बचाकर भागा

गिरिडीह जेल में बंद महिला नक्सली की तबीयत बिगड़ी

गिरिडीह जेल में बंद महिला नक्सली दुला बास्की की तबीयत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए धनबाद के एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. शुक्रवार की रात अचानक पेट में दर्द उठने के बाद उसे पहले गिरिडीह के सदर अस्पताल ले जाया गया. वहां गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया. महिला नक्सली को एसएनएमएमसीएच के गायनी विभाग में भर्ती किया गया है. चिकित्सकों के अनुसार, शुरुआती जांच में उसकी पेट में गांठ बनने की बात सामने आ रही है. अस्पताल में कड़ी सुरक्षा के बीच महिला नक्सली को रखा गया है. उसके साथ दो महिला, तीन पुरुष जवान व एक प्रभारी मौजूद हैं. दुला बास्की ने बताया कि वह गिरिडीह के निमियाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत चेचेरिया गांव की रहने वाली है. 2022 में हजारीबाग से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. इसके बाद से वह गिरिडीह जेल में बंद है.

Exit mobile version