Giridih News: अबुआ आवास के नाम पर वसूली को ले मुखिया के विरुद्ध एलआरडीसी ने की जांच
Giridih News: खोरीमहुआ भूमि सुधार अपर समाहर्ता सुनील कुमार प्रजापति, जमुआ बीडीओ अमलजी, सहायक अभियंता सुरेश पासवान सोमवार को चरघरा गांव पहुंचे. अधिकारियों ने स्थानीय मुन्नी देवी के आवेदन के मामले में जांच की.
एलआरडीसी खोरीमहुआ ने बताया कि आठ माह पूर्व चरघरा मुखिया महावीर दास को एसीबी ने अबुआ आवास दिलाने के नाम पर चरघरा गांव की एक महिला मुन्नी देवी से आठ हजार रुपये रिश्वत लेने के जुर्म में गिरफ्तार किया था. मामले को खोरीमहुआ एसडीएम ने त्रिस्तरीय जांच टीम गठित की, जिसमें एलआरडीसी के नेतृत्व में जमुआ बीडीओ अमलजी, सहायक अभियंता सुरेश पासवान की मौजूदगी में चरघरा गांव जाकर लाभुक मुन्नी देवी, संजू देवी, गुड़िया देवी, टुकनी देवी के साथ-साथ अन्य ग्रामीणों से मामले के बाबत पूछताछ की. मुन्नी देवी ने बताया कि अबुआ आवास पास कराने के नाम पर पंचायत के मुखिया महावीर दास ने 30 हजार रुपये का मांग किया था. उस दौरान उन्होंने 2000 पहले ले लिया फिर प्रथम बिल दिलाने के नाम पर आठ हजार रुपये का मांग करने लगा. लाभुकों द्वारा रिश्वत नहीं देने की बात बतायी गयी. कहा कि जांच रिपोर्ट खोरीमहुआ एसडीएम को सुपुर्द की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है