Table of Contents
Giridih Lok Sabha: गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान को लेकर लोगों में उत्साह दिखा. झुमरा से लेकर ऊपरघाट तक के बूथों पर भीड़ देखी गयी. भीषण गर्मी के बीच लोग छाता लेकर मतदान करने के लिए कतार में लगे रहे. फर्स्ट टाइम वोटर्स में जबर्दस्त उत्साह था. गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में 1 बजे तक 45.82 फीसदी वोटिंग हो चुकी थी.
Giridih Lok Sabha: ड्यूटी पर तैनात थे पुलिसकर्मी
प्रशासन की ओर से बूथों को सजाने से एक अलग उत्साह का संचार हो रहा था. लगभग सभी बूथों पर बुजुर्गों की भीड़ थी. हर मतदान केंद्र पर तैनात पुलिसकर्मी अपने काम में मुस्तैद थे. बुजुर्ग मतदाताओं की मदद भी कर रहे थे. कुछ मतदाताओं को गोद में उठाकर ले जाते हुए भी पुलिसवालों को देखा गया.
गिरिडीह लोकसभा सीट पर सभी जगह मतदाताओं की भीड़
गिरिडीह, बेरमो, गोमिया, डुमरी, बाघमारा और टुंडी विधानसभा क्षेत्र में हर जगह मतदाताओं की भीड़ थी. सड़कें सुनसान थीं, पर बूथों पर भीड़ थी. कई जगह लोगों ने सपरिवार वोट कर बूथ के पास ही नास्ता भी किया. लगभग सभी बूथों पर विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों ने नास्ते की व्यवस्था की थी.
ढुलू महतो ने बाघमारा के टुंडू में किया मतदान
इधर, धनबाद लोकसभा प्रत्याशी ढुलू महतो ने अपने बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के टुण्डू अतिथि गृह के बुथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने सभी मतदाताओं से शान्तिपूर्वक अपने मत का प्रयोग करने की अपील की.सलूजा स्टील के निदेशक डॉ अमरजीत सिंह सलूजा ने अपने पूरे परिवार के सदस्यों के साथ विज्ञान भवन में बूथ संख्या 35 में किया मतदान.
गोमिया के चुटे में 6 किलोमीटर पैदल चलकर आए दर्जनों वोटर
पिंक बूथ संख्या 272 में महिला मतदाताओं को पौधा देकर उनका स्वागत किया गया. गोमिया के चुटे में अमन पहाड़ के अमन गांव के दर्जनों मतदाता 6 किलोमीटर की दूरी तय कर मतदान करने आये. झुमरा पहाड़ बूथ संख्या 44 में 44 प्रतिशत मतदान साढ़े 11 बजे तक पड़ चुका था.
भीषण गर्मी में छाता लेकर मतदान केंद्रों पर डटे रहे लोग
नक्सल प्रभावित क्षेत्र टुंडी के जाताखूंटी में भारी गर्मी और कड़ी धूप के बावजूद मतदाता छाता लेकर मतदान के लिए लाइन में लगे रहे. पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी ने मकतपुर के बूथ नंबर 60 पर वोट किया. बेरमो में अनुपमा सिंह ने अपने पति अनूप सिंह के साथ वोट किया.
झलकियां
- गिरिडीह कोयलांचल क्षेत्र के बुढ़ियाखाद, नेपालीधोड़ा, डांडीडीह, कमलजोर, अंबाटांड, खुटुबाढाब क्षेत्र में सुबह से लगी महिला-पुरूष की लंबी लाइन.-सुबह के वक्त शहरी क्षेत्र के बूथों पर मतदान की गति धीमी रही.
- ग्रामीण क्षेत्र में सुबह से ही बूथों पर लगीं मतदाताओं की कतार.
- डुमरी प्रखंड के नक्सल प्रभावित अकबाकीटांड़ में सुबह से ही लगी थी महिला वोटरों की लंबी कतार
- स्कूल के बच्चे दिव्यांग व बुजुर्गों को मतदान में कर रहे थे सहयोग.
- उग्रवाद प्रभावित डुमरी के उत्तरी क्षेत्र में टोली में पहुंचीं महिलाएं-टुंडी के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र जाताखुंटी, मनियाडीह में सुबह से ही पहुंचने लगे मतदाता.
- टुंडी के बूथ संख्या 6 व 7 में सुबह 9:00 तक लगभग आधा किमी लंबी कतार लग गयी थी.
- जाताखुंटी गांव में घेराबंदी की गयी है. गांव के चारों ओर सीआरपीएफ के जवानों को तैनात हैं.
- नक्सल प्रभावित पीरटांड़ क्षेत्र के कई बूथों पर सुबह साढ़े छह बजे से ही मतदाता लाइन में लग गये थे. इनमें महिलाओं की संख्या अधिक थी.
- डुमरी प्रखंड की प्रमुख व्यवसायी मंडी इसरी बाजार की सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा, दुकानें रहीं बंद.
- झुमरा पहाड़ बूथ संख्या 44 में 44 प्रतिशत मतदान साढ़े 11 बजे तक पड़ चुका था.
इसे भी पढ़ें
Dhanbad Lok Sabha: वोटरों में दिखा गजब का उत्साह तीखी धूप में खिला लोकतंत्र
धनबाद लोकसभा के सिंदरी में 3400 मतदाताओं ने किया वोट बहिष्कार, बूथ पर पसरा सन्नाटा
घोर नक्सल प्रभावित इलाके में वोट देने के लिए उमड़ी मतदाताओं की भीड़, देखें PHOTOS
PHOTOS: एमएस धोनी ने परिवार के साथ रांची में किया मतदान, ऐसी दिखीं साक्षी धोनी