28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News : धनतेरस पर गिरिडीह के बाजार रहे गुलजार

Giridih News : धनतेरस पर सुबह से रात तक रही चहल-पहल, उमड़ी खरीदारों की भीड़, दुकानदारों के खिले चेहरे.

Giridih News : दीपों का त्योहार दीपावली व धनतेरस को लेकर मंगलवार को गिरिडीह जिले से सभी बाजार में काफी चहल-पहल रही. लोग पूरे फेस्टिव मूड में दिखे. लोगों ने जमकर खरीदारी की. इस दौरान लोगों ने नये बर्तन के साथ घरेलू सामान, सोने और चांदी के आभूषण, वाहन और इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम, झाड़ू समेत घर की सजावट के लिए सामग्री की खरीदारी की. करोड़ों का कारोबार हुआ. धनतेरस पर अच्छी बिक्री होने पर दुकानदारों के चेहरे भी खिले थे. धनतेरस में भीड़ को देखते हुए लोगों ने इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों व वाहनों की अग्रिम बुकिंग करायी थी, जिसकी मंगलवार की सुबह से ही दुकानों और शोरूम से डिलीवरी होने लगी थी. बाजारों में भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के भी पूरे इंतजाम किये गये थे.

धनतेरस हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण त्योहार है, जो दिवाली से दो दिन पहले मनाया जाता है. इस दिन लोग नये बर्तन, आभूषण, वाहन और अन्य सामग्री खरीदने के लिए उत्सुक रहते हैं, क्योंकि यह दिन खरीदारी के लिए शुभ माना जाता है. यह त्योहार आर्थिक समृद्धि और अच्छी किस्मत का प्रतीक है और लोग इसे बहुत उत्साह के साथ मनाते हैं.

सजने लगा दीपावली का बाजार, सजावट के सामानों की बिक्री जोरों पर :

इधर, दीपावली को लेकर लोग अपने घर-आंगन को मिट्टी के दीये से सजाने की तैयारी में जुट गये हैं. कुम्हार भी तेजी से दीया बनाने में जुट हुए है. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक दीये, झालर, सजावट के सामान बाजार में सज गये हैं. बदलते ट्रेंड के साथ लोग आधुनिक दीये व लाइट भी खूब पसंद कर रहे हैं. वहीं धन की देवी माता लक्ष्मी व गणेश की प्रतिमा, घरौंदे, खिलौने व दीयों के साथ-साथ कलश की भी बिक्री जोर पकड़ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें