14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: विधायक सुदिव्य कुमार ने की विकास योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक

Giridih News: गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने बुधवार को परिसदन भवन में नगर निगम, पीडब्ल्यूडी- आरसीडी, बिजली विभाग एवं वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में विकास योजनाओं की समीक्षा की गई. इस दौरान नगर निगम क्षेत्र में संचालित विकास योजनाओं के अलावे निगम क्षेत्र में शामिल सीसीएल एरिया में बसे गरीबों के लिए आवास निर्माण, टावर चौक से कल्याणडीह तक सड़क निर्माण कार्य में आ रही अड़चनों पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को कई निर्देश दिये गये. हरेक विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर जनहित से जुड़ी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने का निर्देश दिया गया.

बैठक के संबंध में विधायक श्री सोनू ने कहा कि पिछले कार्यकाल की जो योजनाएं लंबित थी, उन योजनाओं को यथाशीघ्र पूरा करने की समीक्षा की गई. जो योजनाएं मुख्यालय स्तर से लंबित है उसे मुख्यालय स्तर से काम किया जाना है और जो योजनाएं डीपीआर बनाने से संबंधित है और जिला मुख्यालय पर लंबित है उस पर काम किया जाना है. उन्होंने कहा कि सीसीएल क्षेत्र में आने वाले में 33 सौ आवासों के निर्माण की स्वीकृति दिलाने का प्रयास किया जायेगा. यह महत्वपूर्ण योजना है. निगम की अन्य योजनाओं को जल्द से जल्द शुरू करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि झिंझरी मोहल्ला के सामने साढ़े नौ एकड़ भूमि जहां कचरा डंप होता था, इसको क्लियर करते हुए आने वाले दिनों में एक वृहद मार्केट कॉम्पलेक्स बनाने का प्रपोजल है. इसका निर्देश पदाधिकारियों को दिया गया है. वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट जो लगा हुआ है उसे निगम क्षेत्र से बाहर ले जाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि टावर चौक से कल्याणडीह तक बनने वाली सड़क निर्माण को लेकर बिजली पोल की शिफ्टिंग और वृक्ष हटाने को लेकर अनुमति हेतु संंबंधित विभाग द्वारा बिजली विभाग और वन विभाग को पत्र लिखा गया था. उन्होंने कहा कि संवेदक, बिजली विभाग, वन विभाग, आरसीडी पदाधिकारियो के साथ एक समीक्षा बैठक हुई. एक सप्ताह के अंदर पोल शिफ्टिंग आदि काम को काफी तीव्र गति से चलाया जायेगा.

पानी छिड़काव में ना बरतें लापरवाही, लोगों को डस्ट व प्रदूषण से बचाने की जिम्मेदारी संवेदक की

संवेदक को इस बात का निर्देश दिया गया है कि सड़क निर्माण कार्य के दौरान पानी के छिड़काव में कोई कमी नहीं करें. आम जनता को आवागमन के दौरान धूल के कणों से जो परेशानी हो रही है, उससे लोगों को बचाने की जिम्मेदारी संवेदक की है. आरसीडी के पदाधिकारी इसकी मॉनिटर्रिंग करेंगे. बैठक में नगर प्रशासक प्रशांत कुमार लायक, वन विभाग के रेंजर एस के रवि सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें