विधायक ने बीओआइ के प्रबंधक को लगायी फटकार
पीरटांड़ : गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने गुरुवार की दोपहर पीरटांड़ प्रखंड के कई सुदूर इलाकों का दौरा किया. इस दौरान विधायक श्री सोनू ने बैंक ऑफ इंडिया की पीरटांड़ शाखा का भी निरीक्षण किया. विधायक ने बैंक के बाहर भीड़ देखी. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए धूप में खड़े होकर अपनी […]
पीरटांड़ : गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने गुरुवार की दोपहर पीरटांड़ प्रखंड के कई सुदूर इलाकों का दौरा किया. इस दौरान विधायक श्री सोनू ने बैंक ऑफ इंडिया की पीरटांड़ शाखा का भी निरीक्षण किया. विधायक ने बैंक के बाहर भीड़ देखी. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए धूप में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. निर्देश के बाद भी प्रबंधक द्वारा शामियाना नहीं लगाया गया था. इसी पर विधायक ने प्रबंधक को कड़ी फटकार लगायी.
इधर, विधायक ने पीएनबी के प्रबंधक को भी शामियाना लगाने का निर्देश दिया. विधायक ने थाना प्रभारी अशोक प्रसाद एवं बीडीओ समीर अल्फ्रेड मुर्मू को शामियाना लगाने की विशेष जिम्मेदारी दी. इसके बाद विधायक ने पीरटांड़ के घटियारी, हसालो, गोलाडाबर सहित अन्य गांवों में जाकर जरूरतमंदों के बीच लगभग 200 पेटी अनाज का वितरण किया. इधर, मधुबन के समाजसेवी दीपक भाई मेपानी द्वारा भी पीरटांड़ व डुमरी प्रखंड के सैकड़ों गांवों में खाद्यान्न व खिचड़ी का वितरण किया जा रहा है. गुरुवार को दीपक भाई मेपानी ने पंद्रह पीपीइ किट विधायक को सौंपा. जिसे विधायक ने बीडीओ को दिया. विधायक ने कहा कि पीरटांड़ की 17 पंचायतों में यह किट कोरोना जांच के लिए काम आयेगा. मौके पर महावीर मुर्मू, अंबिका राय, युवराज महतो, हीरालाल महतो, बिरजू मरांडी, राजेश पांडेय, विजय सिंह, बाबूराम हेंब्रम, बैजनाथ महतो, संजय भंडारी, नरेश महतो, सुनील कुमार, विशाल जैन, ताज आदि मौजूद थे.