गिरिडीह : गिरिडीह में मुहर्रम के दौरान हुई झड़प और पथराव मामले में पुलिस ने देर रात को तीन लोगों को हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिये गये सभी लोगों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है. इधर, पुलिस के इस कार्रवाई के खिलाफ भाजपा और भाजयुमो ने संयुक्त रूप से नगर थाना के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पुलिस ने एक तरफा कार्रवाई करते हुए निर्दोष लोगों को हिरासत में लिया है.
भाजपा नेताओं ने दी चेतावनी
भाजपा नेताओं ने कहा कि अगर निर्दोष लोगों को नहीं छोड़ा गया तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे. गौरतलब है कि मंगलवार की रात लगभग 10:00 बजे मौलाना आजाद चौक के पास आ रहे जुलूस को लेकर शिव मोहल्ला के पास दो पक्षों में झड़प हो गया था. इस झड़प में दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ था. उपद्रवियों ने जहां एक स्कूटी को क्षतिग्रस्त कर दिया था वहीं एक दुकान के शीशे को भी तोड़ दिया.
देर रात पुलिस ने चलाया छापामारी अभियान
घटना के बाद दोनों पक्षों को लेकर पुलिस ने बैठक की और मामले को शांत कराया. वहीं, देर रात से ही उपद्रवियों को चिन्हित करने का कार्य शुरू कर दिया गया है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले ले जा रहे हैं. देर रात पुलिस ने छापामारी अभियान चलाया और तीन लोगों को हिरासत में ले लिया. प्रदर्शनकारियों में भाजपा के जिला अध्यक्ष महादेव दुबे , भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य सुरेश साव, चुन्नू कांत, विनय कुमार सिंह समेत कई भाजपा नेता और भाजयुमो के कार्यकर्ता भी शामिल थे.
Also Read: Muharram 2024: गिरिडीह में करंट लगने से ताजिया निशान ले जा रहे युवक की मौत, दो की हालत गंभीर