Giridih News: चार घरों से डेढ़ लाख की चोरी
Giridih News: चोरों ने जवाहर ठाकुर व रामकुमार शर्मा के घर से 40 हजार नकद समेत बर्तन, कपड़ा व जेवरात आदि की चोरी कर ली. वहीं अनिल शर्मा व रविंद्र यादव के घर से छिटपुट सामानों की चोरी हुई है. भुक्तभोगी परिवार के लोगों ने गावां थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.
गावां प्रखंड स्थित माल्डा पंचायत के तिवारी टोला में चोरों ने रामकुमार शर्मा, जवाहर ठाकुर, अनिल ठाकुर व रविंद्र यादव के घर से हजारों के सामान समेत नकदी की चोरी कर ली. चोरी गये समानों की कुल कीमत लगभग डेढ़ लाख बतायी जा रही है. चोरों ने जवाहर ठाकुर व रामकुमार शर्मा के घर से 40 हजार नकद समेत बर्तन, कपड़ा व जेवरात आदि की चोरी कर ली. वहीं अनिल शर्मा व रविंद्र यादव के घर से छिटपुट सामानों की चोरी हुई है. भुक्तभोगी परिवार के लोगों ने गावां थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. चार घरों में चोरी के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. उन्होंने प्रशासन से दोषियों को पकड़ने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है