फिटकोरिया गांव की मंगरी देवी (120) ने रविवार की सुबह दम तोड दिया. वह अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गयी है. वयोवृद्ध महिला की मौत के बाद अंतिम दर्शन के लिए बडी संख्या में लोग गांव पहुंचे. मंगरी देवी काफी स्वस्थ थी. शुक्रवार को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गयी. उसके पुत्र एसआई नंदकिशोर ठाकुर ने उसे इलाज के लिए हजारीबाग ले गये, जहां उसकी स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने घर ले जाने की सलाह दी. रविवार की सुबह उन्होंने दम तोड दिया. महिला अपने जीवन का अनुभव को ग्रामीणों के बीच साझा करती थी. ग्रामीणों के अनुसार महिला हमेशा खुश रहती थी. प्रखंड की सबसे वृद्ध महिला के निधन की खबर से क्षेत्र के लोगों में गम के साथ खुशी का भी माहौल है. गाजे-बाजे के साथ गांव में महिला की शवयात्रा निकाली गयी, जिसमें काफी संख्या में लोग शामिल हुए. अंतिम संस्कार के लिए महिला को सुल्तानगंज ले जाया गया. महिला के निधन पर मुखिया तरन्नुम परवीन, पंसस मो मिनसार, हसनैन आलम, मो शहनवाज, संतोष ठाकुर, मो आलम, मो मुस्तकीम, सहदेव ठाकुर, हीरालाल, राजेश कुमार सहित अन्य ने शोक प्रखट किया है. इधर, गोलगो पंचायत के डीलर छोटन मुर्मू का शनिवार को निधन हो गया. उसके निधन पर डीलरों ने शोक जताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है