Giridih News: स्वास्थ्य मेला में 19 स्टाॅल लगे, 600 से अधिक मरीजों का हुआ इलाज

Giridih News: बेंगाबाद प्रखंड परिसर में मंगलवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. मेला का उदघाटन बेंगाबाद प्रमुख मीना देवी, सीएस डाॅ एसपी मिश्रा, बीडीओ सुनील कुमार मुर्मू, प्रभारी डाॅ रेखा झा, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष नुनुराम किस्कू, उपाध्यक्ष नीलकंठ मंडल, डीपीएम प्रतिमा कुमारी, बीपीएम अरविन्द कुमार, एलटी जितेन्द्र मंडल सहित अन्य अतिथियों ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 12:30 AM

मेला में शिशु स्वास्थ्य, किशोरी स्वास्थ्य, टीकाकरण, कुष्ठ, टीबी, एमसीडी, मातृत्व, मलेरिया, फाइलेरिया, अंधापन, नाक, कान, गला, दांत, आयुष, सामान्य चिकित्सा सहित 19 विभागों के स्टाॅल लगाये गये थे. सभी स्टाॅल में चिकित्सक, एएनएम, एमपीडब्लू, सहिया साथी की टीम सक्रिय थी.

इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र से काफी संख्या में लोग स्वास्थ्य जांच के लिए मेले में पहुंचे. चिकित्सकों की टीम ने छह सौ अधिक मरीजों की जांच कर परामर्श व दवा का वितरण किये. इस दौरान परिवार नियोजन, आयुष्मान भारत, योग के बारे में भी ग्रामीणों को जानकारी दी गयी.

प्रमुख मीना देवी ने कहा अस्पताल को बेहतर बनाने की उनकी कोशिश रही है. जब इंसान स्वस्थ रहेगें तभी वे सही तरीके से सभी कार्य कर पायेंगें. कहा गरीबों की सारी कमाई बिमारी में ही खर्च हो जाती है इसे बचाया जा सकता है इसके लिए जागरूकता लाने की जरूरत है. सीएस डाॅ एसपी मिश्रा ने कहा स्वास्थ्य मेला का मुख्य उद्येश्य है एक ही स्थान पर सभी तरह की बीमारियों के इलाज की सुविधा उपलब्ध कराना है.

कहा लोगों की जागरूकता के लिए यह आयोजन किया गया है जिसमे जांच के बाद जरूरी दवा मुफ्त में प्राप्त करने मे व्यवस्था की गई है. मौके पर परिवार नियोजन के तहत दो बच्चो के अंतराल को लेकर जागरूक सात ग्रामीणों को उपहार देकर सम्मानित किया गया.

ये थे उपस्थित

कार्यक्रम में डाॅ आशीष शेखर, डाॅ महेश गुप्ता, डाॅ श्यामाकांत, डाॅ उज्ज्वल सिन्हा, संतु साव, गौतम दास, रिचा कुमारी, उत्तम जाॅय, राजकुमार शंकर, साधना सिलेस्टीन हांसदा, दिलीप पंडित, सहिया साथी सुनीता शर्मा, किरण कुमारी, सुमित्रा मंडल, पम्मी देवी हेमंती देवी, कौशल्या देवी, ध्रुवनंदा देवी, सावित्री रानी, मीना देवी के अलावा विजय सिंह, सुनील यादव, मो मिनसार, प्रवीण राम सहित कई अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version