Giridih: 144 बोतल शराब के साथ 2 नाबालिग गिरफ्तार, बाइक से हो रही थी तस्करी
Giridih News| लोकसभा चुनाव से पहले गिरिडीह में शराब की तस्करी तेज हो गई है. पुलिस ने 2 नाबालिगों को पकड़ा है, जो बाइक से शराब की खेप बिहार ले जा रहे थे.
Table of Contents
Giridih News| देवरी (गिरिडीह), श्रवण कुमार : लोकसभा चुनाव से पहले झारखंड-बिहार की सीमा पर अवैध शराब के साथ दो नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है. बाइक से शराब की तस्करी की जा रही थी. इसी दौरान पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया.
Giridih के बुधवाडीह चेक पोस्ट से पुलिस ने तस्करों को पकड़ा
बुधवाडीह (सरौन बॉर्डर) में बनाये गए चेकपोस्ट पर देवरी थाना पुलिस और एफएसटी टीम ने वाहन जांच अभियान के दौरान कथित तौर पर बाइक से शराब की तस्करी कर रहे दो अभियुक्तों को पकड़ा गया. पकड़े गए दोनों अभियुक्त नाबालिग हैं.
बाइक पर लदी थी 7 पेटियां, इनमें थी 144 बोतल शराब
इनकी बाइक से 7 पेटी में 144 बोतल शराब बरामद हुए हैं. इसमें किंगफिशर की 650 एमएल के 24 बोतल बियर, रॉयल चैलेंज कंपनी की 375 एमएल की 72 बोतल अंग्रेजी शराब, रॉयल स्टैग कंपनी की 375 एमएल की 24 बोतल शराब, मैक्डावेल कंपनी की 375 एमएल की 24 बोतल शराब थी.
पुलिस ने नाबालिगों के पास मिली शराब को किया जब्त
बरामद शराब को पुलिस ने जब्त कर लिया है. उक्त आशय की जानकारी गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि शराब जब्त करने वाली टीम में मजिस्ट्रेट सुरेंद्र कुमार राजेश, थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू, एसआई रिशु सिन्हा, आरक्षी संयुक्त कुमार, तेजनारायण प्रसाद शामिल थे.
थाना प्रभारी बोले- नाबालिगों को रंगे हाथ पकड़ा गया
इस बाबत थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने बताया कि दोनों नाबालिगों को रंगे हाथ पुलिस ने पकड़ा है. ये लोग बिहार में शराब की खेप पहुंचाने जा रहे थे, तभी पुलिस ने इन्हें पकड़ा और इनकी बाइक पर लदी शराब बरामद की.
Also Read : गिरिडीह में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, होटल से 26 पेटी से अधिक विदेशी शराब जब्त, संचालक फरार
Also Read : गिरिडीह के रास्ते बिहार जा रही अवैध शराब की बड़ी खेप जब्त, हिरासत में तीन, मास्टरमाइंड की तलाश