Loading election data...

Giridih News: ढिबरा चुनने के दौरान चाल धंसने से दो नाबालिगों की मौत, एक घायल

Giridih News: प्राप्त जानकारी के अनुसार बेलाखुट्टा के पास खदान में मंगलवार को ढिबरा उत्खनन के दौरान अचानक चाल धंस गया. घटना में अनुपमा कुमारी (13) व बीरेंद्र कुमार यादव (16) समेत एक अन्य युवक मलबे में दब गया. आनन फानन में उन्हें मलबे से निकालकर इलाज के लिए सीएचसी गावां लाया गया. यहां पर चिकित्सकों ने अनुपमा कुमारी को मृत घोषित कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 11:45 PM

गावां थाना क्षेत्र के बेलाखुट्टा गांव से सटे पहाड़ी में ढिबरा उत्खनन के दौरान दो नाबालिग की मौत हो गयी. हालांकि पुलिस अब तक एक शव को ही बरामद कर पाई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बेलाखुट्टा के पास खदान में मंगलवार को ढिबरा उत्खनन के दौरान अचानक चाल धंस गया. घटना में अनुपमा कुमारी (13) व बीरेंद्र कुमार यादव (16) समेत एक अन्य युवक मलबे में दब गया. आनन फानन में उन्हें मलबे से निकालकर इलाज के लिए सीएचसी गावां लाया गया. यहां पर चिकित्सकों ने अनुपमा कुमारी को मृत घोषित कर दिया. जबकि बीरेंद्र यादव को बेहतर इलाज के लिए गंभीर स्थिति में गिरिडीह रेफर कर दिया. वहां उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि इस दौरान एक किशोर की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी. उसके शव को छुपा दिया गया. हालांकि उक्त शव को ढूंढने के लिए गावां थाना पुलिस ने घटनास्थल समेत अन्य स्थानों में काफी खोजबीन की लेकिन शव का पता नहीं चल पाया. अनुपमा के शव को भी परिजन सीएचसी से लेकर निकल गये थे. लेकिन गावां पुलिस के दबिश के कारण उसे थाना मंगाया

दूसरा शव नहीं हो सका बरामद : थाना प्रभारी

मामले में थाना प्रभारी महेशचंद्र ने कहा कि ढिबरा खदान धंसने से एक की मौत हुई है. इसमें एक शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया गया. हालांकि दो बच्चों के मौत की बात सामने आई है. लेकिन दूसरा शव बरामद नहीं हो सका है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. दोषियों पर कार्रवाई होगी.

जेसीबी से उत्खनन किये जाने के दौरान ऊपर के चाल गिरने से मौत की आशंका

गावां थाना क्षेत्र के बेलाखुट्टा गांव से सटे पहाड़ी में ढिबरा उत्खनन के दौरान चाल धंसने से मंगलवार को दो नाबालिग की मौत हो गयी. घटना में अनुपमा कुमारी (13) व बीरेंद्र कुमार यादव (16) समेत एक अन्य युवक मलबे में दब गया था. चिकित्सकों ने अनुपमा को मृत घोषित कर दिया. वहीं बीरेंद्र की हालत गंभीर है. इसके अलावा एक अन्य की मौत की बात भी कही जा रही है. हालांकि पुलिस को काफी खोजबीन के बावजूद शव नहीं मिला है. कहा जा रहा है कि योजनाबद्ध तरीके से उसके शव को छिपा दिया गया.

बता दें कि घटनास्थल अत्यंत दुर्गम स्थल में है. वहां जाने के लिए तीन किलोमीटर पहले ही वाहन रोककर नदी को पास करते हुए पुलिस पहाड़ी तक पहुंची. यहां रास्ते में खनन स्थल तक जेसीबी के पहिए के निशान स्पष्ट दिखाई पड़ रहे हैं. आशंका है कि जेसीबी के द्वारा उत्खनन किए जाने के दौरान ऊपर के चाल गिरने से नाबालिगों की मौत हुई है. हालांकि मृतका के भाई अभिषेक कुमार ने गावां थाना में आवेदन देकर कहा है कि मेरी बहन बकरी चराने गयी थी. इस बीच वह माइका चुनने लगी तभी चाल धंस गया. इसमें दबने से उसकी मौत हो गयी.

जंगल से आ रही विस्फोट की आवाज, उत्खनन लगातार जारी

घटनास्थल पर पुलिस की मौजूदगी में दूर के जंगल से विस्फोट की आवाज सुनाई पड़ रही थी. इससे जाहिर होता है कि इन क्षेत्रों में व्यापक पैमाने पर माइका व ढिबरा का उत्खनन लगातार जारी है. अक्सर नाबालिग भी इन खदानों में बिखरे ढिबरा को चुनते हैं. अक्सर बारिश के समय लगभग हर वर्ष क्षेत्र में इस प्रकार की घटनाएं सामने आती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version