Giridih News: ग्रेनेड हैंडओवर करते फ्यूज फटने से जैप पांच के दो जवान घायल
Giridih News: मधुबन थाना क्षेत्र के लटकट्टो पुलिस पिकेट पर तैनात दो जवान ग्रेनेड का फ्यूज फटने से घायल हो गये. घायलों में हवलदार मेजर अशोक कुमार और आरक्षी गौतम कुमार शामिल हैं. घायल जवानों को अन्य जवान इलाज के लिए डुमरी रेफरल अस्पताल ले गये.
मधुबन थाना क्षेत्र के लटकट्टो पुलिस पिकेट पर तैनात दो जवान ग्रेनेड का फ्यूज फटने से घायल हो गये. घायलों में हवलदार मेजर अशोक कुमार और आरक्षी गौतम कुमार शामिल हैं. घायल जवानों को अन्य जवान इलाज के लिए डुमरी रेफरल अस्पताल ले गये. वहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भेज दिया गया. यहां उनका इलाज चल रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, अशोक कुमार और गौतम कुमार जैप पांच देवघर के जवान हैं. गौतम छुट्टी पर जा रहे थे. ऐसे में वह अपने पास रखे ग्रेनेड और उसके फ्यूज को हवलदार मेजर अशोक कुमार को हैंडओवर कर रहे थे. इसी क्रम में फ्यूज फट गया. हादसे में अशाेक कुमार का हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया, जबकि गौतम कुमार के हाथ की एक अंगुली पूरी तरह खत्म हो गयी. अशोक बिहार के लखीसराय और गौतम साहिबगंज के रहनेवाले हैं.
ठंड के मौसम में चार्ज रहती है बॉडी, इसी से ब्लास्ट की आशंका
ठंड में बॉडी चार्ज रहती है. संभवत: इसी वजह से फ्यूज फट गया होगा. इधर घटना के बाद एएसपी अभियान सुजीत कुमार व डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार समेत अन्य अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं. एसडीपीओ ने बताया कि ग्रेनेड का फ्यूज ब्लास्ट हुआ है. इस घटना में दो जवान घायल हो गये हैं. घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद ले जाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है