Giridih News: 20 दिवसीय ब्यूटिशियन प्रशिक्षण का समापन

Giridih News: गिरिडीह में स्थित एसएसबी के 35 वाहिनी मुख्यालय में 20 दिवसीय ब्यूटीशियन प्रशिक्षण का समापन मंगलवार को हुआ. मुख्य अतिथि के रूप में सशस्त्र सीमा बल गया के क्षेत्रक मुख्यालय के उप महानिरीक्षक मानवेंद्र मौजूद थे. प्रशिक्षुओ ने पुष्प देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 12:14 AM
an image

उप महानिरीक्षक ने कहा कि हमारा लक्ष्य महिलाओं को उनकी शिक्षा व कौशल के माध्यम से व्यवसाय करा आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाना है. उन्होंने प्रशिक्षुओं को स्वरोजगार व आत्मनिर्भर होने के लिए प्रेरित किया. इसके साथ ही प्रशिक्षुओ को प्रमाण पत्र दिया. महेशलुंडी पंचायत के मुखिया शिवनाथ साहू ने कहा कि सशस्त्र सीमा बल द्वारा चलाये जा रहे ब्यूटीशियन प्रशिक्षण से महिलाओं को आर्थिक मदद मिलेगी. सभी अपना व्यवसाय शुरू करके अपना और अपने परिवार का ख्याल रख सकेंगी. प्रशिक्षुओं ने बताया कि इस प्रशिक्षण से हमें बहुत लाभ हुआ है. इसके लिए प्रशिक्षुओं ने सशस्त्र सीमा बल के अधिकारियों को धन्यवाद दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version