Giridih News: 20 दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण शिविर शुरू

Giridih News: गिरिडीह स्थित 35 वाहिनी एसएसबी मुख्यालय में 20 दिवसीय टेलरिंग (सिलाई) प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत सोमवार को हुई. इसका उद्देश्य गिरिडीह के महेशलुंडी, करहरवारी, कैलीबाद और बाभनडीहा की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए प्रशिक्षित करना है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 12:02 AM
an image

प्रशिक्षण बबीता देवी, आशा देवी व सलमा खातून देंगी. इसमें कपड़े को मापना, फेब्रिक सिलेक्शन, पैटर्न मेकिंग, फेब्रिक कटाई, असेंबलिंग, फिटिंग और फिनिशिंग की जानकारी दी जायेगी. 35 वाहिनी के कमान अधिकारी ने सभी अतिथियों व प्रशिक्षुओं का स्वागत किया. कहा कि नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत गृह मंत्रालय के दिशा निर्देश पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. टेलरिंग (सिलाई) का महत्व व स्वरोजगार में इसके योगदान के बारे में जागरूक किया. उन्होंने महिलाओं से प्रशिक्षण में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया. माले नेता राजेश सिन्हा, नि:शुल्क शिक्षा केंद्र महेशलुंडी के संचालक सुमित कुमार ने इस मुहिम की सराहना की. मौके पर वाहिनी के अधिकारी व जवान भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version