झारखंड-बिहार की सीमा पर स्थित चीहरा (जमुई, बिहार) थाना क्षेत्र के बरमोरिया पंचायत के गुरुड़बाद गांव के समीप पुलिया के समीप झाड़ी से पुलिस ने शनिवार को 20 किलो का शक्तिशाली आइइडी बरामद किया है. यह गांव झारखंड की सीमा से दो सौ गज की दूरी पर है. आशंका जतायी जा रही है कि विधानसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा बलों के मूवमेंट को रोकने के लिए नक्सलियों ने आइइडी लगाया था. जमुई के एसपी अभियान ओंकार नाथ सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि चीहरा पथरिया मुख्य सड़क पर गुरुड़बाद गांव के समीप पुल के समीप सड़क से 10 कदम दूर झाड़ी में सरसों तेल के टीन में आइइडी रखा हुआ है, इसके बाद पुलिस व सुरक्षा बलों के अधिकारी पहुंचे और पूरे एरिया को घेर लिया. इस बीच बमनिरोधक दस्ते को बुलाया गया. लगभग पांच घंटे के बाद आइइडी को जंगल में डिफ्यूज किया गया. एसपी अभियान ने बताया कि बरामद आइइडी काफी शक्तिशाली था. देखने से ऐसा लग रहा था कि हाल ही में इसे प्लांट किया गया है. आइइडी बरामद होने के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी के नेतृत्व में सीमाई इलाके में सर्च अभियान तेज कर दिया गया है. एसपी अभियान ओंकार नाथ सिंह, झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार, चीहरा थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार के नेतृत्व में पुलिस लगातार गश्त कर रही है, पुलिस सूत्रों के अनुसार एक सप्ताह से सीमाई इलाके में नक्सल गतिविधि बढ़ी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है