Giridih News: सिहोडीह में ज्वेलरी दुकान से 1.5 लाख नकद व 18 लाख के गहनों की चोरी

Giridih News: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह मेन रोड स्थित कमल ज्वेलर्स से चोरों ने नकदी समेत लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. पीड़ित मनोज स्वर्णकार के पुत्र सतीश स्वर्णकार ने बताया कि गुरुवार की रात करीब 8:30 बजे दुकान बंद कर बगल में स्थित घर चले गये थे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 11:05 PM

शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे जब इनके चाचा दुकान के बगल में स्थित अपने मेडिकल शॉप को खोलने आये, तब देखा कि ज्वेलरी दुकान का शटर आधा खुला हुआ है और पर्दा से ढका हुआ है. उन्होंने मामले की सूचना दी. इसके बाद सभी लोग वहां पहुंचे. अंदर जाकर देखा, तो दुकान का सामान बिखरा पड़ा था. तिजोरी गिरी हुई थी. उसमें रखे सोने और चांदी के करीब 18 लाख के जेवरात, लगभग 1.5 लाख के ग्रह रत्न और 1.5 लाख नकदी गायब थी. इसके बाद मुफस्सिल थाना पुलिस को सूचना दी गयी.

सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह, एसआई संजय कुमार, एसआई नीलिमा कुमार, एएसआई शिव संकर पासवान समेत पुलिस के कई जवान मौके पर पहुंचे और पूरा जानकारी ली. पुलिस जांच में जुट गयी है.

फॉरेंसिक टीम कर रही है जांच

पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलवाया. टीम दुकान में बारीकी से जांच की. फॉरेंसिक टीम की जांच में दो लोगों के फिंगर प्रिंट मिलने की बात सामने आ रही है. इसकी जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा. घटना की सूचना के बाद पहुंचे सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने बताया कि घटना के बाद उनके नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है. पुलिस सभी तकनीकी समेत अन्य पहलुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है. शीघ्र ही पुलिस घटना का उद्भेदन कर लेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version