घटना अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के अंधरकोला गांव की है. भुक्तभोगी संजय प्रसाद सिंह ने कहा है कि रविवार की रात करीब 12 बजे घर का ताला तोड़ कर दो गाय, एक बैल व तीन बाछी को घर से निकाल कर लिया. हालांकि इस बीच तीनों बाछी भाग गयी. इस बीच चोर दो गाय व एक बैल को वाहन में लोड कर भाग गये. बताया कि तीनों मवेशियों की कीमत करीब ढाई लाख है. भुक्तभोगी के साथ थाना पहुंचे सांसद प्रतिनिधि रघुनाथ सिंह, भाजपा नेता महेश्वरी सिंह, सहदेव राणा, भगीरथ मंडल आदि ने पुलिस ने मामले की जांच व कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है