Giridih News: गिरिडीह में 322 लीटर शराब जब्त

Giridih News: एसपी ने बताया कि धनवार थाना के चट्टी, ताराटांड़ थाना के बोरोटांड़, गांडेय थाना के कर्रीबांक, डुमरी थाना के सिमराडीह, पीरटांड़ थाना के चिरकी तुरी टोला, जमुआ के झगनाडीह, तिसरी थाना के गजवा कुरा, घोड़थम्भा ओपी क्षेत्र के मकडीहा, गावां थाना क्षेत्र के बराडीह, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के भोक्ताडीह, बगोदर थाना क्षेत्र के अटका और लोकाय नयनपुर थाना के कारी पहाड़ी जंगल में भारी मात्रा में जावा महुआ और निर्मित शराब के अलावे स्प्रिट को पुलिस ने नष्ट किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2024 12:41 AM
an image

विधानसभा चुनाव को देखते हुए गिरिडीह के एसपी डा. विमल कुमार के निर्देश पर जिले भर में अवैध शराब के खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें भारी मात्रा में जावा महुआ को नष्ट किया गया और लगभग 322 लीटर महुआ शराब को जब्त कर उसे भी नष्ट कर दिया गया. एसपी ने बताया कि धनवार थाना के चट्टी, ताराटांड़ थाना के बोरोटांड़, गांडेय थाना के कर्रीबांक, डुमरी थाना के सिमराडीह, पीरटांड़ थाना के चिरकी तुरी टोला, जमुआ के झगनाडीह, तिसरी थाना के गजवा कुरा, घोड़थम्भा ओपी क्षेत्र के मकडीहा, गावां थाना क्षेत्र के बराडीह, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के भोक्ताडीह, बगोदर थाना क्षेत्र के अटका और लोकाय नयनपुर थाना के कारी पहाड़ी जंगल में भारी मात्रा में जावा महुआ और निर्मित शराब के अलावे स्प्रिट को पुलिस ने नष्ट किया है. उन्होंने बताया कि कई स्थानों पर शराब बनाने की भट्ठियां नष्ट की गयी है. कहा कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा. साथ ही बताया गया कि गावां थाना क्षेत्र के बरा डीह जंगल से कुल 30 क्विंटल अबरक भी बरामद किया गया है. इस मामले में भी पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version