Giridih News: पीरटांड़ पहुंचकर 36 हाथियों ने मचाया उत्पात, खा गये किसानों के धान
Giridih News: पीरटांड़ इलाके में एक बार फिर हाथियों के झुंड ने दस्तक दे दिया है. एक झुंड में 32 और दूसरे झुंड में समूह में चार हाथी हैं.
शुक्रवार की रात 32 हाथियों का झुंड चिरकी पंचायत के लेड़वा, मंझलाडीह व पथलघटिया में कई किसानों के खलिहान पहुंचकर धान को चट कर गया. मालूम रहे कि दो दिन पूर्व दो दिन पूर्व बदगांवा पंचायत के बसगदवा टोला में झुंड ने दो घरों को क्षतिग्रस्त किया था. घटना की सूचना के बाद स्थानीय मुखिया व वन विभाग के कर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर जाकर किसानों से मुलाकात जानकारी प्राप्त की. पीड़ित किसानों व मुखिया ने वन विभाग से क्षतिपूर्ति मुआवजा देने की मांग की है. बता दें कि वर्षों से इस इलाके में बीच-बीच में हाथियों का आगमन हो रहा है. इस दौरान हाथियों का झुंड घरों को क्षतिग्रस्त व फसलों को रौंदता है. हाथियों ने अभी तक कई लोगों को कुचल कर मार डाला है. जंगलों से सटे व पहाड़ की तलहटी में रहने वाले लोग हाथियों के आने भयभीत हैं. वन विभाग के कर्मियों ने कहा कि हाथियों को भगाने के लिए बांकुड़ा की टीम आ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है