Loading election data...

Giridih News: चार पिकअप वैन पर लदे 38 मवेशी जब्त, दो गिरफ्तार

Giridih News: मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बगोदर-सरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धनंजय कुमार राम ने बताया कि वरीय अधिकारियों को सूचना मिली थी कि बिहार से जीटी रोड बगोदर होते हुए बंगाल पिकअप वैन से मवेशी ले जाये जा रहे हैं. एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर जीटी रोड सिक्स लेन पर औरा के समीप वाहन जांच शुरू की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 11:21 PM

बगोदर पुलिस ने मवेशी तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए बंगाल जा रहे चार पिकअप वैन को जब्त किया है. पिकअप वैन पर 38 मवेशी लदे थे. इनमें नौ बछड़ा समेत 29 दुधारू पशु शामिल हैं. मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बगोदर-सरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धनंजय कुमार राम ने बताया कि वरीय अधिकारियों को सूचना मिली थी कि बिहार से जीटी रोड बगोदर होते हुए बंगाल पिकअप वैन से मवेशी ले जाये जा रहे हैं. एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर जीटी रोड सिक्स लेन पर औरा के समीप वाहन जांच शुरू की गयी. पुलिस को देखते ही अटका की ओर आ रहे पिकअप वैन के चालक वाहन भगाने लगे. टीम ने पीछा कर वाहनों को रोका. जांच में क्रूरतापूर्ण तरीके से वैन में बछड़ा समेत दुधारू पशु लदे मिले. चालकों से मवेशी से संबंधित कागजात मांगे गये, लेकिन चालक कागजात नहीं दिखा सके. इसके बाद चारों पिकअप वैन को जब्त कर बगोदर पुलिस थाना ले आयी. जब्त मवेशियों को हजारीबाग गोशाला भेज दिया गया है. पकड़े गये लोगों में रंजीत कुमार यादव ग्राम सिंगनपुरा थाना सिमरी जिला बक्सर व मुंद्रिका यादव ग्राम बिलोटी थाना शादपुर जिला भोजपुर शामिल हैं. कार्रवाई में बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव व जवान भी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version