Giridih News: सड़क दुर्घटना में दो महिला समेत चार घायल

Giridih News: गिरिडीह-गांडेय मुख्य सड़क पर आदिम जाति मोड़ के पास शुक्रवार की रात आठ बजे हुई सड़क दुर्घटना में दो महिला समेत चार लोग घायल हो गये. घायलों की पहचान गांडेय थाना क्षेत्र के चपरा गांव निवासी 27 वर्षीय अनिमा टुडू , 25 वर्षीय सुजीत टुडू और 20 वर्षीय अनुपमा टुडू के रूप में की गई है.

By MAYANK TIWARI | March 29, 2025 12:50 AM

तीनों घायल रिश्ते में भाई-बहन है. वहीं, एक अन्य घायल कुसुंभा गांव का 25 वर्षीय प्रकाश कोल है. चारों घायलों को निजी वाहन से इलाज के लिए गांडेय सीएचसी लाया गया. सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद चारों घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार तीनों भाई-बहन एक बाइक से गिरिडीह से अपने घर आ रहे थे.

आदिमजाति मोड़ के पास दोनों बाइक में हुई टक्कर

दूसरी और प्रकाश कोल अपनी बाइक से घर से महेशमुंडा जा रहा था. इसी क्रम में आदिमजाति मोड़ के पास दोनों बाइक में आपस में टक्कर हो गयी और चारों घायल हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर गांडेय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और चारों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भेजा. पुलिस दोनों बाइक को जब्त करके थाना ले आयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है