Giridih News: 40 घर नल-जल कनेक्शन से वंचित, कनेक्शन वाले परिवारों को भी पानी नसीब नहीं

Giridih News: पूर्व जिप सदस्य सह फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव ने सोमवार को ग्रामीण क्षेत्र में जलापूर्ति योजना का जायजा लिया. इस क्रम में उन्होंने गांडेय के भोगतिया लोहारी गांव का दौरा कर लोगों से जानकारी ली. यहां नल-जल योजना की स्थिति लचर मिली. कहा कि यहां करीब 40 घरों को नल-जल कनेक्शन से वंचित रखा गया है, जहां कनेक्शन मिला है, वहां भी अधिकांश घरों को पानी नहीं मिल रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 10:55 PM
an image

फाब्ला नेता ने कहा कि वोट के बाद जनता को उनके हाल पर छोड़ पार्टी व नेता फिर से गायब हो चुके हैं. उन्होंने लोगों से अपने सवालों पर मोर्चा मजबूत कर संघर्ष शुरू करने की अपील की. संबंधित विभाग और नल-जल योजना का काम करनेवाली एजेंसी को भी इसका सिस्टम दुरुस्त करने का अल्टीमेटम दिया. कहा कि व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई है तो फाब्ला आंदोलन को बाध्य होगी. कहा कि आगामी 22 फरवरी को किसान-मजदूरों का एक सम्मेलन गांडेय में आयोजित किया जाएगा, जिसमें आम जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा कर संगठन विस्तार करने तथा आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी. मौके पर रोहित यादव, माला पंडित, रामकिशोर सिंह, किशोर पंडित, डीलचद पंडित, नकुल पंडित, उगन साव, दयाल साव, टहलू पंडित, भातु पंडित, आनंद पंडित, गुलटेन पंडित, सुरेश पंडित, बालेश्वर पंडित, जीतेंद्र पंडित, पप्पू पंडित, दानी पंडित, टहलू पंडित, चैतू पंडित, सुखलाल पंडित, बबलू पंडित, सिरखा देवी, रेशमी पंडित आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version