Giridih News: बेंगाबाद बाजार में डिक्की तोड़कर 40 हजार की लूट

Giridih News: बाइक सवार तीन युवक वहां पहुंचे. एक युवक नीचे उतरा और उसकी डिक्की को तोड़ डाला. डिक्की टूटने के बाद रुपयों से भरा झोला लेकर बगल में स्टार्ट बाइक से सवार होकर मधुपुर की ओर भागने लगे. पिता पुत्र ने यह देखकर अपनी बाइक से दोनों का पीछा करना शुरू किया. जब तक लोगों को समझ आता अपराधी रास्ता बदलकर गिरिडीह की ओर निकल गये.

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 11:54 PM

बेंगाबाद चौक में सोमवार की दोपहर को डिक्की तोड़कर बाइक सवार अपराधी एक व्यक्ति का रुपयों से भरा झोला लूटकर फरार हो गया. रुपये लूट कर भागते बदमाशों को देख पीड़ित पिता-पुत्र ने बाइक से उसका पीछा भी किया, लेकिन अपराधी भाग निकलने में सफल रहा. उन्होंने बेंगाबाद पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गयी है.बताया जाता है कि कर्णपुरा निवासी रघु दास ईसीएल बंगाल में नौकरी करता है. वे गांव में मकान का निर्माण करा रहा है. दोपहर को वे अपने पुत्र अर्जुन दास के साथ बाइक से बेंगाबाद एसबीआई शाखा से 50 हजार रुपये की निकासी की. दस हजार रुपये पॉकेट में रखे और 40 हजार रुपये एक झोला में रखे. उक्त झोला में पासबुक, आधार कार्ड व चेकबुक भी रखकर डिक्की में डाले. इसके बाद दोनों बाइक से बेंगाबाद बाजार आये. एक दुकान में पनीर खरीदने के लिए दोनों दुकान गए. इस दौरान उन्होंने बाइक को दुकान के सामने खड़ी की थी. इस बीच बाइक सवार तीन युवक वहां पहुंचे. एक युवक नीचे उतरा और उसकी डिक्की को तोड़ डाला. डिक्की टूटने के बाद रुपयों से भरा झोला लेकर बगल में स्टार्ट बाइक से सवार होकर मधुपुर की ओर भागने लगे. पिता पुत्र ने यह देखकर अपनी बाइक से दोनों का पीछा करना शुरू किया. जब तक लोगों को समझ आता अपराधी रास्ता बदलकर गिरिडीह की ओर निकल गये. यहां टोल प्लाजा में बैरियर लगा देख पकड़े जाने के भय से तेलोनारी के रास्ते निकल भागे. कुछ दूर पीछा करने के बाद पीड़ितों ने वापस बेंगाबाद आकर पुलिस को मामले की जानकारी दी.

स्टेट बैंक की शाखा में ही रेकी कर रहे थे आरोपी

बताया जाता है कि एसबीआई शाखा में ही आरोपी उसकी रेकी कर रहे थे. मौका देख बीच बाजार में डिक्की से 40 हजार रुपये व अन्य कागजात लूटकर फरार हो गए. पुलिस मामले की छानबीन करते हुए विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version