Giridih News: गिरिडीह समेत चार जिलों के 70 मजदूर मलेशिया में फंसे

Giridih News: मजदूरों ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर केंद्र और झारखंड सरकार को अपनी परेशानी बता वतन वापसी की गुहार लगायी है. उन्होंने बकाया वेतन का भुगतान करवाने की मांग भी की है. इधर, गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर को पत्र लिखकर मलेशिया में फंसे सभी मजदूरों को सकुशल वापस बुलाने का आग्रह किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 11:15 PM

गिरिडीह, बोकारो, धनबाद और हजारीबाग जिले के 70 मजदूरों के मलेशिया में फंसे होने का मामला सामने आया है. मजदूरों को पिछले चार माह से कंपनी भुगतान नहीं कर रही है. उनके समक्ष खाने-पीने का संकट खड़ा हो गया है. मजदूरों ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर केंद्र और झारखंड सरकार को अपनी परेशानी बता वतन वापसी की गुहार लगायी है. उन्होंने बकाया वेतन का भुगतान करवाने की मांग भी की है. इधर, गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो ने विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर को पत्र लिखकर मलेशिया में फंसे सभी मजदूरों को सकुशल वापस बुलाने का आग्रह किया है. ये मजदूर लीड मास्टर इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन एसडीएन-बीएचडी कंपनी के अधीन कार्य करने मलेशिया गये थे. प्रवासी मजदूरों के हित में काम करने वाले सिकंदर अली ने भी भारत सरकार व राज्य सरकार से मजदूरों की मदद की करने की अपील की है.

ये मौजूद फंसे हैं :

उमेश महतो, चिंतामणि महतो, योगेंद्र यादव, सुरेश बेसरा, परवेज आलम, अर्जुन तुरी, महेश महतो, विनोद कुमार, सोहन मरांडी, दिलीप कुमार तुरी, वीरेंद्र महतो, दर्शनाथ तुरी, कुलदीप महतो, प्रेम महतो, महावीर महतो, दिनेश्वर महतो, चुन्नीलाल महतो, कुलदीप महतो, चेतलाल महतो, नेपाली कुमार सिंह, नंदलाल महतो, ईश्वर महतो, राहुल भारतीया, कृष्ण देव महतो, चिंतामणि महतो व मुकेश महतो आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version