शिविर में मुंबई के ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ अनिल कुमार बर्णवाल ने 80 मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया गया. मरीजों का मशीन से की गयी. डॉ बर्णवाल ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है. उन्हें मुंबई में ही फुर्सत नहीं मिलती, लेकिन अपने पिता की स्मृति में हर माह एक दिन का नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच व इलाज के लिए यहां शिविर लगाते हैं. यहां इनका पैतृक निवास स्थान है. उनके पिता को सरिया से काफी लगाव था. मरीजों से कहा कि लंबे समय तक चलने, बैठने, लेटने की सही स्थिति के कारण मांसपेशियां खराब हो जाती हैं. मांसपेशी कमजोर ही दर्द का कारण बनती है. मांसपेशी, गर्दन, कमर व पैरों के दर्द को दवा के साथ-साथ नियमित व्यायाम से ठीक किया जा सकता है. उन्होंने मरीजों को कई योग व व्यायाम भी बताये. शिविर में तारा देवी, अनिल बर्णवाल, विजय कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है