Giridih News: 639 करोड़ की लागत से बनने वाले मेगा लिफ्ट इरिगेशन का 80 फीसदी सर्वे पूरा
Giridih News: प्रोजेक्ट से जुड़े कर्मियों ने बताया कि सर्वे का कार्य नवंबर तक पूरा कर लिया जायेगा. पाइपलाइन बिछाने का कार्य जनवरी से शुरू होगा. संबंधित एजेंसी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से उनके सुझाव लिये. साथ ही प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन में सहयोग की मांग की गई ताकि समय पर कार्य पूर्ण हो सके.
पीरटांड़ मेगा लिफ्ट परियोजना को क्रियान्वित करने में सहयोग करने को लेकर गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय सभागार में बीडीओ, संबंधित विभाग के कर्मियों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई. बैठक के दौरान मेगा लिफ्ट इरिगेशन प्रोजेक्ट की जानकारी दी गयी. प्रोजेक्ट से जुड़े कर्मियों ने बताया कि सर्वे का कार्य नवंबर तक पूरा कर लिया जायेगा. पाइपलाइन बिछाने का कार्य जनवरी से शुरू होगा. संबंधित एजेंसी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से उनके सुझाव लिये. साथ ही प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन में सहयोग की मांग की गई ताकि समय पर कार्य पूर्ण हो सके. मालूम रहे कि कुछ माह पूर्व लगभग 639 करोड़ की लागत वाली इस योजना का शिलान्यास किया गया था. प्रोजेक्ट के कंस्ट्रक्शन मैनेजर सुभोजित सरकार ने बताया कि इस परियोजना के तहत पीरटांड़ प्रखंड की 17 पंचायतों के कुल 165 गांवों के खेतों तक पानी पहुंचाया जायेगा. सर्वे का कार्य लगभग 80 फीसदी पूरा हो चुका है. बैठक में बीडीओ मनोज मरांडी एवं कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है