Loading election data...

Giridih News: स्नातकोत्तर हिंदी के छठे प्रश्न-पत्र की जगह बांटा आठवां प्रश्न-पत्र

Giridih News: शुक्रवार को पीजी हिंदी के छठे प्रश्न-पत्र यानी जनसंचार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की परीक्षा आयोजित थी. इस दौरान वीक्षक ने प्रश्न-पत्र के पैकेट का सील खोल कर छठे प्रश्न-पत्र के बजाय आठवें प्रश्न-पत्र यानी संस्कृत साहित्य का प्रश्न-पत्र छात्राओं के बीच वितरित कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 10:44 PM

विनोबा भावे विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्नातकोत्तर की परीक्षा में हिंदी विषय के आठवें प्रश्न-पत्र के लीक होने का मामला सामने आया है. गिरिडीह स्थित सुभाष पब्लिक स्कूल पर वीक्षक की लापरवाही के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को पीजी हिंदी के छठे प्रश्न-पत्र यानी जनसंचार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की परीक्षा आयोजित थी. इस दौरान वीक्षक ने प्रश्न-पत्र के पैकेट का सील खोल कर छठे प्रश्न-पत्र के बजाय आठवें प्रश्न-पत्र यानी संस्कृत साहित्य का प्रश्न-पत्र छात्राओं के बीच वितरित कर दिया. जब परीक्षार्थियों ने प्रश्न पढ़ा, तो वे चौंक गयीं. मामले से परीक्षा केंद्र के वीक्षकों को अवगत कराया. गलत प्रश्न-पत्र बांटने से केंद्र हड़कंप मच गया. आनन-फानन में वीक्षकों ने सभी प्रश्न-पत्र परीक्षाार्थियों से वापस ले लिया.

रद्द होनी चाहिए परीक्षा : प्राचार्य

इस संबंध में श्रीराम-कृष्ण महिला कॉलेज की प्राचार्या मधुश्री सेन सान्याल ने कहा कि उनके कॉलेज का सेंटर सुभाष पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र पर है. वहां प्रश्न-पत्र लीक होने की सूचना मिली है. प्राचार्या ने बताया कि उनके कॉलेज की 65 छात्राएं स्नातकोत्तर हिंदी विषय की परीक्षा देने गयी थीं. कहा कि अब चूंकि प्रश्न-पत्र लीक हो गया है, तो छात्रहित में आठवें प्रश्न-पत्र की परीक्षा रद्द कर देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को अवगत करायेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version