Giridih News: शून्य उपस्थिति वाले नौ स्कूलों का होगा विलय

Giridih News: बैठक में बताया गया कि वर्ष 2023 से पहले से ही इन नौ स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति शून्य थी. इस पर गहन चर्चा की गयी. इसके बाद नौ स्कूलों के विलय निर्णय लिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 12:35 AM
an image

समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में शुक्रवार को प्रारंभिक शिक्षा समिति की हुई बैठक में शून्य उपस्थिति वाले नौ स्कूलों के विलय का निर्णय लिया गया. अध्यक्षता डीडीसी स्मृता कुमारी ने की. बैठक में राज्यसभा सांसद डॉ सरफराजद अहमद, कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव, धनवार विधायक प्रतिनिधि अशोक उपाध्याय, डुमरी विधायक प्रतिनिधि, गिरिडीह विधायक प्रतिनिधि, गांडेय विधायक प्रतिनिधि समेत जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार, एडीपीओ देवेश कुमार सिन्हा, एपीओ अभिनव कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक में बताया गया कि वर्ष 2023 से पहले से ही इन नौ स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति शून्य थी. इस पर गहन चर्चा की गयी. इसके बाद नौ स्कूलों के विलय निर्णय लिया गया. इन स्कूलों में यूपीजी पीएस कदरबंडवा देवरी, यूपीजी एमएस सरीफाटांड देवरी, यूपीजी पीएस बरवाडीह देवरी, अपग्रेडेड मिडिल स्कूल कदमपुर जमुआ, प्राइमरी स्कूल पांडो जमुआ, यूपीजी पीएस पांडेयडीह जगदीशनगर गिरिडीह, यूपीजी पीएस शंकरचक गिरिडीह, यूपीजी पीएस अडवरिया चरकी गावां, यूपीजी पीएस पालमो चकरी गावां शामिल हैं. बैठक में शिक्षक संघ के अशोक कुमार मिश्रा, राजेश कुमार, राजेंद्र प्रसाद, मैनेजर प्रसाद सिंह, विनोद राम, लक्ष्मी नारायण, पारा शिक्षक संघ के नारायण महतो एवं सभी प्रखंड के प्रखंड शिक्षा प्रचार पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version