Loading election data...

Giridih News: विकास की नयी लकीर खींची जायेगी, अफसरशाही होगी बंद : नागेंद्र महतो

Giridih News: बगोदरडीह से शुरू यह आभार यात्रा बगोदर बाजार का भ्रमण करते हुए मंझलाडीह पहुंची. वहां से लौटते हुए बगोदर बस पड़ाव में यह यात्रा एक सभा में तब्दील हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 12:41 AM
an image

बगोदर से भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक नागेंद्र महतो की जीत को लेकर रविवार को जन आभार यात्रा निकाली गयी. इस दौरान विधायक नागेंद्र महतो ने कहा कि यह पूरे झारखंड में एक अलग जनादेश है. उन सभी के प्रति आभार है. कहा कि अब आने वाले दिनों में सबसे पहले बगोदर विधानसभा में पांच साल से बंद पॉलिटेक्निक कॉलेज को चालू किया जायेगा. कहा – कोनार नहर में पानी दौड़ेगा ताकि किसानों को सिंचाई का लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि प्रखंड और अंचल में अफसरशाही हावी नहीं होने दी जायेगी. बगोदर विधानसभा में गुंडागर्दी समाप्त की जायेगी. उन्होंने कहा कि प्रशासन ढंग से काम करे तो हर तरह से सहयोग किया जायेगा. उन्होंने कहा कि बगोदर इलाके में प्राइवेट स्कूल खोलकर की दुकानदारी जल्द ही बंद की जायेगी. उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर बगोदर विधानसभा में विकास के कार्य किये जायेंगे. इस दौरान नव निर्वाचित विधायक नागेंद्र महतो को लोगों ने बुके देकर और माला पहनाकर स्वागत भी किया. मौके पर प्रमुख आशा राज, जिप सदस्य दुर्गेश कुमार, जिप सदस्य रीता देवी, माथुर प्रसाद, शशि कुमार, राजू सिंह, रवि सिंह, रूपेश जायसवाल, दिलीप साहू, पूर्व मुखिया टेकलाल चौधरी, विवेक भागवत, अभय भगत, सुखदेव राणा समेत अन्य लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version