Giridih News: सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत
Giridih News: पीरटांड़ थाना क्षेत्र के खेताडाबर गांव में एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी है. जबकि उसी घटना में दो युवक बाल बाल बच गए. एक बाइक पर तीन युवक टुंडी प्रखंड के जसपुर से हरलाडीह जा रहे थे.
इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में जा कूदा. इस घटना में बाइक चला रहा युवक कुंदन टुडू की मौत हो गयी. जबकि उसी बाइक में बैठे दोनों युवक स्वस्थ है. घटना की सूचना के बाद पीरटांड़ पुलिस पहुंची. बताया गया कि तीनों युवक तेज रफ्तार में सड़क पर जा रहा था. सड़क में मोड़ होने के कारण बाइक घूमने के बजाय खेत में चला गया और बाइक मृत युवक के शरीर पर जा गिरा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. दोनों युवक को स्थानीय लोगों ने खेत से उठाया. घटना की सूचना के बाद मृतक के स्वजन आदि भी पहुंच चुके हैं. समाचार लिखे जाने तक पुलिस कागजी प्रक्रिया में जुटी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है