Giridih News: वाहन पर पथराव करने के आरोपी गिरफ्तार

Giridih News: जमुआ पुलिस ने बाघमारा गांव के राजकुमार साव के आवेदन पर कार्रवाई करते हुए बुधवार को वाहन पर पथराव करने के आरोपी राजेश माली को गिरफ्तार कर लिया.

By MAYANK TIWARI | March 12, 2025 11:27 PM
an image

राजकुमार ने तीन मार्च को जमुआ पुलिस को आवेदन देकर कहा था कि वे अपने लड़के की शादी करने को लेकर लड़की काढ़ने बिरनी थाना क्षेत्र के हरिहरपुर एक सवारी गाड़ी से जा रहे थे. इस दौरान भूपतडीह गांव के कटी माली का 25 वर्षीय पुत्र राजेश माली ने हमलोगों पर जानलेवा हमला कर दिया. इसमें मेरे भतीजे मनोज साव घायल हो गया. उसकी कनपटी पर चोल लगी. पुलिस ने कांड अंकित आरोपी की तलाश में थी. बुधवार को पुलिस ने आरोपी का गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version