Giridih News: किशोरी को भगा ले जाने के मामले में आरोपी गया जेल
Giridih News: गुरुवार को आरोपी युवक को न्यायिक हिरासत के लिए जेल व किशोरी का बयान के लिए न्यायालय भेज दिया गया.
देवरी थाना कांड संख्या 96/24 के तहत नाबालिग लड़की को भगा ले जाने के मामले में आरोपी घोसे गांव निवासी सुरेश कुमार को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में गिरिडीह जेल भेज दिया. थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों थाना क्षेत्र की नाबालिग लड़की गायब हो गयी थी. उसके पिता के आवेदन पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की. लड़की व आरोपी युवक को सूरत गुजरात से बरामद कर बुधवार को देवरी थाना लाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है