Giridih News: प्रतिबंधित मांस रखने का आरोपी गिरफ्तार, गांव पुलिस छावनी में तब्दील
Giridih News: रविवार की रात में आरोपी के घर में प्रतिबंधित पशु के अंग देखने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने उसके घर पर पथराव के साथ आग लगा दी. हालांकि पुलिस की सक्रियता से आग पर काबू पा लिया गया. इधर मौके पर पहुंचे एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने माइक से एनाउंस कर शांति बनाये रखने की अपील की. इस बीच भारी संख्या में जवानों को गांव में उतार दिया गया तब जाकर माहौल को नियंत्रित किया जा सका.
बडकीटांड़ पंचायत के घाघरा गांव में प्रतिबंधित मवेशी का कथित रूप से वध करने के मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. गांव में शांति व्यवस्था के लिए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. सुरक्षा व्यवस्था की कमान एसडीपीओ जीतवाहन उरांव संभाल रहे हैं. वे सुरक्षा बलों के साथ गांव में कैंप किये हुए हैं.
ग्रामीण अजीत कुमार यादव के आवेदन पर थाना में कांड संख्या 165/24 के तहत केस दर्ज करते हुए महोदिन अंसारी को नामजद और उसके परिवार के अन्य सदस्यों को अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस की पकड़ से बचने के लिए भाग रहे महोदिन अंसारी को बेंगाबाद पुलिस ने सोमवार की दोपहर को बारासोली गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी को थाना लाने के बाद आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया. बता दें कि रविवार की शाम को महोदिन अंसारी प्रतिबंधित पशु की हत्या करने के बाद उसके मांस को घर में पकाया गया. पशु के अन्य हिस्से को वह शाम को दूर फेंकने जा रहा था. इस दौरान ग्रामीणों की नजर पड़ गयी. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीण उसके घर पर आ धमके और सर्च अभियान चलाया. इस दौरान एक बक्शे में छुपाकर रखे कच्चे व अधपके मांस सहित मवेशी के शरीर के विभिन्न अंगों को देखा गया. माहौल भड़क गया. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए आरोपी व अन्य सदस्य घर से फरार हो गये. जानकारी मिलने के बाद बेंगाबाद पुलिस इंस्पेक्टर ममता कुमारी, थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह दल बल के साथ गांव पहुंचे.आरोपी के घर पर पथराव के साथ लगा थी आग
रविवार की रात में आरोपी के घर में प्रतिबंधित पशु के अंग देखने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने उसके घर पर पथराव के साथ आग लगा दी. हालांकि पुलिस की सक्रियता से आग पर काबू पा लिया गया. इधर मौके पर पहुंचे एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने माइक से एनाउंस कर शांति बनाये रखने की अपील की. इस बीच भारी संख्या में जवानों को गांव में उतार दिया गया तब जाकर माहौल को नियंत्रित किया जा सका. इधर पुलिस ने आरोपी के घर से अधपका मांस व मवेशी के शरीर के विभिन्न हिस्सों को जब्त कर लिया. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है