Loading election data...

Giridih News: सरिया आरओबी निर्माण से प्रभावित लोगों के मकान पर चला प्रशासन का बुलडोजर

Giridih News: इस अभियान का नेतृत्व सरिया अंचल अधिकारी संतोष कुमार, जिला भू-अर्जन के कर्मी और रेलवे के अधिकारी संयुक्त रूप से कर रहे थे. अभियान की शुरुआत सरिया मुख्य बाजार के शिव मंदिर के समीप से सरिया रेलवे फाटक के नजदीक तक चला. अभियान के दौरान सरिया पुलिस भी मुस्तैद दिखी. वहीं इस दौरान कई रैयतों द्वारा इस प्रशासनिक कार्रवाई का विरोध भी करते नजर आए.

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 11:54 PM

सरिया स्थित रेलवे गुमटी 20बी 3टी के पास रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर प्रभावित पक्ष के दर्जनों लोगों के मकान पर मंगलवार को प्रशासन का बुलडोजर चला. इसमें दो जेसीबी मशीन की मदद से दर्जनों लोगों के मकान पर घंटों प्रशासनिक करवाई चली. इस अभियान का नेतृत्व सरिया अंचल अधिकारी संतोष कुमार, जिला भू-अर्जन के कर्मी और रेलवे के अधिकारी संयुक्त रूप से कर रहे थे. अभियान की शुरुआत सरिया मुख्य बाजार के शिव मंदिर के समीप से सरिया रेलवे फाटक के नजदीक तक चला. अभियान के दौरान सरिया पुलिस भी मुस्तैद दिखी. वहीं इस दौरान कई रैयतों द्वारा इस प्रशासनिक कार्रवाई का विरोध भी करते नजर आए. कई लोगों का कहना था कि मुआवजे की राशि नहीं मिली है तो किसी का आकलन कम किया गया है, वहीं किसी के दो मंजिला मकान में एक मंजिला का ही भुगतान किए जाने का बात आदि की शिकायत करते नजर आए. कहा कि इन सभी में सुधार को लेकर कई बार जिला भू-अर्जन कार्यालय तो कभी डीसी कार्यालय तो कभी अंचल कार्यालय ने कई बार आवेदन दिया गया. लेकिन इसपर कोई सुनवाई नहीं हो सकी. सभी लोग ने कहा कि हमलोगों को फुटबॉल की तरह एक कार्यालय से दूसरी कार्यालय और दूसरी कार्यालय से तीसरी कार्यालय तक सिर्फ फेंकने का ही काम किया है. इसलिए पहले मुआवजा का भुगतान हो. कैंप लगाकर उसके बाद प्रशासन प्रभावित पक्षों को हटाने का काम करें. आगे प्रभावित पक्ष के लोगों ने कहा कि जिला भू-अर्जन कार्यालय के द्वारा सिर्फ सांत्वना के रूप में मकान का राशि उपलब्ध करवाया गया है, ना कि उसे तोड़ने का खर्च लेकिन फिर भी अंचल कार्यालय के द्वारा इस अभियान में होने वाले खर्च को लेकर रैयतों से दंड स्वरूप वसूलने की बात कही जा रही है जो सरासर गलत है. मंगलवार को चले अभियान में अधिकतर कार्रवाई वैसे लोगों पर अंचल कार्यालय के द्वारा किया गया. जिनपर मुआवजा का भुगतान पहले किया जा चुका था और किसी प्रकार की विवाद नहीं रहने के बाद भी वैसे लोग अपना अतिक्रमण स्वत नहीं हटा रहे थे. उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई. इस संबध सरिया अंचलाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि मंगलवार को लगभग एक दर्जन लोगों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत कार्रवाई की गई है जो आगे भी जारी रहेगा. इस दौरान आम लोगों के द्वारा कई समस्या भी सामने आया है जिसे लेकर रेलवे के इंजीनियर जिला भू अर्जन अधिकारी से मिलकर मार्गदर्शन लिया जा रहा उसके पश्चात आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version