Giridih News: अधिवक्ताओं ने उठाया वनभोज का आनंद
Giridih News: जिला अधिवक्ता संघ से जुड़े अल्पसंख्यक अधिवक्ताओं ने रविवार को खंडोली में पिकनिक का आनंद उठाया. इस दौरान अधिवक्ताओं ने कहा कि व्यस्तताओं से भरे समय में एक दूसरे के साथ मिलकर पिकनिक में अनुभव बांटने में आनंद मिलता है.
वरिष्ठ अधिवक्ता मिर्जा मुमताज अली, अहमद हुसैन अंसारी, मुस्लिम अंसारी, अकील अहमद राजू समेत अन्य अधिवक्ताओं ने शायरी, कविता व चुटकुले सुनाकर जूनियर अधिवक्ताओं को आगे लाने की बात कही. इसके बाद देश व समाज में अमन चैन व तरक्की के लिए अधिवक्ताओं ने दुआ मांगी. नेतृत्व साजिद महमूद व अध्यक्षता अहमद हुसैन अंसारी एवं मिर्जा मुमताज अली ने की. मौके पर जमील अख्तर, आजम सुरी, फैयाज अहमद, मो इफ्तेखार, सत्तार इमाम, मो इम्तियाज आलम, इम्तियाज अंसारी, आबिद अंसारी, बबन खान, आजाद अंसारी, मो मुर्शीद, मो मकसूद, इमरान खान, मो रुस्तम, बबलू गांधी, मो इजहार, अकील अहमद राजू, मो तनवीर, मो पप्पू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है