Giridih News: 13 करोड़ रुपए खर्च करने के बाद भी कहीं नाली नहीं बनी तो कहीं नहीं लगा पेवर्स ब्लॉक, स्ट्रीट लाइट जलती नहीं
Giridih News: 13 करोड़ की लागत से सड़क की मरम्मत और दोनों ओर नाली, पेवर ब्लॉक लगाना था. बगोदरडीह से माहुरी तक काम किया जाना था. लेकिन पुरानी जीटी रोड में कई जगह नाली छोड़ दी गयी तो, कहीं पेवर्स ब्लॉक भी नहीं लगाया गया. इससे लोगों में आक्रोश है.
13 करोड़ की लागत से बगोदर पुरानी जीटी रोड के सौंदर्यीकरण के तहत बगोदरडीह से लेकर महुरी तक सड़क के डिवाइडर पर लगी करीब 300 स्ट्रीट लाइट शोभा की वस्तु बनी हुई है. बता दें कि पथ प्रमंडल विभाग ने आठ माह पूर्व करीब 13 करोड़ की लागत से पुरानी जीटी रोड की मरम्मत और सौंदर्यीकरण का कार्य किया था. इसका शिलान्यास दिसंबर, 2023 में बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने किया था. पिछले दिनों हुई बारिश ने उक्त सौंदर्यीकरण कार्य की पोल खोल कर रख दी है.
बता दें कि 13 करोड़ की लागत से सड़क की मरम्मत और दोनों ओर नाली, पेवर ब्लॉक लगाना था. बगोदरडीह से माहुरी तक काम किया जाना था. लेकिन पुरानी जीटी रोड में कई जगह नाली छोड़ दी गयी तो, कहीं पेवर्स ब्लॉक भी नहीं लगाया गया. इससे लोगों में आक्रोश है. पुरानी जीटी रोड की बांयी ओर से नेहरू स्मारक से लेकर साई मंदिर की अटका जाने वाली सड़क में नालियां नहीं बन पाने से बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस जाता है. जबकि पुरानी जीटी रोड के नेहरू स्मारक से लेकर बगोदर बस पड़ाव के अटका जाने वाली छोर तक पेवर्स ब्लॉक भी बिछाने का कार्य नहीं किया गया है. इससे भी बरसात में बारिश का पानी सड़कों पर या फिर बाजार में बने मार्केट कॉम्प्लेक्स में प्रवेश कर जाता है, जिससे राहगीरों को परेशानी होती है. पूर्व की बनी नाली को भी साफ-सफाई कर अस्तित्व में नहीं लाया गया है. लोगों का कहना है कि संवेदक ने कार्य को जैसे-तैसे करके छोड़ दिया है. वहीं कई स्थानों पर नाली को पूर्ण रूप दिया गया भी है, तो नाली में पानी जाने के लिए जगह नहीं छोड़ी गयी है. इस कारण लगाये गये पेवर्स ब्लॉक भी टूटकर बहने लगे है. इधर नेहरू स्मारक से दोनों छोर पर भी यही स्थिति बनी हुई है.300 स्ट्रीट जलाने के लिए ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाया
चार किमी तक जीटी रोड की डिवाइडर पर लगी 300 स्ट्रीट लाइट को अब-तक चालू नहीं किया गया है जिससे यह शोभा की वस्तु बनकर रही गयी है. एक माह पहले जब इसका ट्रायल किया गया तो लोगों में उम्मीद जगी कि जल्द ही बगोदर की पुरानी जीटी रोड रोशनी से चकाचक होगी. लेकिन इस स्ट्रीट लाइट को जलाने के लिए ट्रांसफॉर्मर की व्यवस्था नहीं किये जाने से यह शोभा की वस्तु बनी हुई है. वहीं इस दिशा में न तो विभागीय पहल की जा रही है और न ही इसे चालू किये जाने की दिशा कोई प्रयास किया जा रहा है. स्थानीय बगोदर बाजार, मंझलाडीह, महुरी, बगोदरडीह के लोग इस स्ट्रीट लाइट के जलने का इंतजार कर रहे हैं. त्योहारों का मौसम आनेवाला है. दशहरा, दीवाली और छठ जैसे पर्व को लेकर स्थानीय लोग यह उम्मीद लगाए बैठे हैं कि शायद पर्व त्योहार में स्ट्रीट लाइट जलेगी, ताकि लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.बोले पथ प्रमंडल विभाग के जेई
इस बाबत पथ प्रमंडल विभाग के जेई आफताब आलम ने कहा कि कार्य पूरा कर लिया गया है. स्ट्रीट लाइट ट्रांसफॉर्मर के अभाव में नहीं जल पाया है. वहीं 3600 मीटर पेवर्स ब्लॉक लगाया गया है. जहां- जहां छोड़ दिया गया है, फिर से निविदा निकाले जाने के बाद ही काम किया जायेगा और बारिश के कारण जहां पेवर ब्लॉक टूट गया है, उसे ठीक किये जाने का निर्देश संवेदक को दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है