Giridih News: चहारदीवारी तोड़ने का आरोप, थाना में आवेदन

Giridih News: बगोदर थाना क्षेत्र के अटका में निर्माणाधीन चहारदीवारी को तोड़े जाने को लेकर भुक्तभोगी ने बगोदर थाना में आवेदन दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 12:43 AM

आवेदन में अटका के रघु महतो ने बगोदर थाना में अटका के ही कुछ लोगों पर अपनी जमीन पर बनी चहारदीवारी को तोड़ने और मारपीट करने को लेकर थाना में गुहार लगाई है. आवेदन में कहा है कि हमलोग अपनी जमीन पर निर्माण कार्य कर रहे थे. तभी करीब दस की संख्या में हरवे हथियार के साथ चेहरे पर कपड़ा बांधे हुए लोग कार्य स्थल पर पहुंचे और मेरे साथ गाली गलौज करते हुए कहने लगे कि अगर चहारदीवारी का काम करना है तो तुरंत एक लाख रुपये दो. नहीं तो यहां से जान बचाकर भाग जाओ. विरोध करने पर बाउंड्री को तोड़ने लगे. वहीं मारपीट भी की. पत्नी जब बीच-बचाव में आई तो उसके साथ भी अभद्र व्यवहार किया. इसके अलावा चांदी के लॉकेट को तोड़ दिया. वहीं भाई की पत्नी के साथ भी अभद्र व्यवहार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version