Giridih News: हत्या कर महिला को फंदे पर लटकाने का आरोप, पुलिस को आवेदन

Giridih News: आवेदन में सोहनी देवी ने हत्या का आरोप दामाद किशुन राय, दामाद के भाई संतोष राय व दामाद की भाभी संगीता देवी पर लगाया है. आवेदन में कहा है कि उसकी बड़ी बेटी सुनीता देवी की शादी बीते 5 मई 2018 को किशुन राय के साथ हिन्दू रीति रिवाज से किया था. शादी के तीन चार साल बाद दामाद व उपरोक्त सभी लोग दहेज की मांग करने लगा और प्रताड़ित करने लगा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 11:29 PM

बिरनी प्रखंड के कोंडराटांड़ चरघरा निवासी किशुन राय के 23 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी बीते गुरुवार को फांसी के फंदा में झूलता हुवा शव बरामद हुआ था. इस घटना में अब एक नया मोड़ आया है. मृतक महिला की मां कोडरमा जिला के नवलसाही थाना क्षेत्र पवनिया निवासी सोहनी देवी ने भरकट्टा ओपी में पुत्री की हत्या कर फांसी में लटका देने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है. आवेदन में सोहनी देवी ने हत्या का आरोप दामाद किशुन राय, दामाद के भाई संतोष राय व दामाद की भाभी संगीता देवी पर लगाया है. आवेदन में कहा है कि उसकी बड़ी बेटी सुनीता देवी की शादी बीते 5 मई 2018 को किशुन राय के साथ हिन्दू रीति रिवाज से किया था. शादी के तीन चार साल बाद दामाद व उपरोक्त सभी लोग दहेज की मांग करने लगा और प्रताड़ित करने लगा. लगभग चार माह पूर्व मेरे घर पर दामाद व उसके परिवार के साथ बैठक की गयी थी. उस वक्त भी उन्होंने दहेज की मांग की थी. महिला का कहना है कि इस दौरान बेटी के ससुराल वालों ने दहाज न पाने पर बेटी को जान से मारने की धमकी भी दी थी. महिला ने बताया कि इसी क्रम में बीते बुधवार शाम 7:40 बजे मुझे फोन आया और बताया कि बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलने के बाद हमलोग बेटी के ससुराल पहुंचे तो बेटी का शव एंबुलेंस में देखा. बता दें कि बीते बुधवार देर शाम लगभग 6:30 बजे महिला का शव उसके ससुराल में फांसी के फंदे से झूलता हुआ भरकट्टा पुलिस व स्थानीय जन प्रतिनिधियों के द्वारा उतारा गया था. ओपी प्रभारी प्रकाश रंजन ने कहा कि आवेदन मिला है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version