मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बदगुंदाकला में लगभग सौ की संख्या में लोगों ने एक महिला के घर में घुसकर मारपीट, तोड़फोड़ और छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. इस संबंध में बदगुंदाकला की मीना देवी ने लिखित शिकायत मुफस्सिल थाना में भी की है. शिकायत पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने में आनाकानी कर रही है. मीना देवी का कहना है कि उसके घर में सौ से भी ज्यादा लोग अचानक घुसे और गाली गलौज करना शुरू कर दिया. घर के कई हिस्सों में तोड़फोड़ की, एस्बेस्टस के छत तोड़ दी और घर ध्वस्त करने की कोशिश की. मारपीट और हंगामा से संबंधित एक वीडियो भी वायरल हुआ है. इधर, जानकारी मिली है कि जमीन को लेकर आपसी विवाद है और बिना बंटवारा के ही जमीन की खरीद-बिक्री कर ली गयी है. खरीदने वाले ने जबरन कब्जा करने की कोशिश की. मीना देवी ने आवेदन देकर न्याय और सुरक्षा की गुहार लगायी है.
निषेधाज्ञा के लिए की गयी है अनुशंसा : थाना प्रभारी
मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम महतो ने बताया कि जमीन के विवाद को लेकर हो हंगामा हुआ है. काफी दिनों से विवाद चल रहा है. पूर्व में भी उक्त जमीन पर निषेधाज्ञा लागू की गयी थी. लेकिन, अर्द्धनिर्मित स्थिति में ही निषेधाज्ञा का समय पूर्ण हो गया और लोग फिर निर्माण कार्य की कोशिश में थे. उन्होंने बताया कि पुन: निषेधाज्ञा लागू करने के लिए एसडीओ से अनुशंसा की गयी है. दोनों पक्षों को शांति व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है