Giridih News: सड़क निर्माण में अनियमितता का आरोप लगा ग्रामीणों ने काम रोका

Giridih News: सड़क निर्माण में अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाते हुए शनिवार को ग्रामीणों ने काम रोक दिया. सड़क केंदुआटांड़ सीमा से चरघरा तक बन रही है. कहीं पीसीसी, तो कहीं कालीकरण का काम हो रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 11:13 PM

केंदुआटांड़ सीमा से बरमसिया तक सड़क कालीकरण काम में अनियमितता को ले शनिवार को ग्रामीण गोलबंद हुए और काम बंद करा दिया. ग्रामीण छोटू ठाकुर, ऐनुल अंसारी, सरफराज अंसारी, हूरो तुरी, मुस्तकीम अंसारी, संतोष दास, मनोज तुरी आदि ने बताया कि सड़क में डीएसडी के नाम पर महज डस्ट डाल कर पिचिंग की जा रही है.

स्थिति यह है कि कई स्थान पर निर्माण के साथ ही पिचिंग उखड़ने लगी है. इतना ही नहीं सड़क के दोनों ओर मिट्टी-मोरम नहीं डालने से राहगीरों को भी काफी परेशानी हो रही है. कहा कि शिकायत के बाद भी जैसे-तैसे कार्य किया जा रहा है. इसलिए काम बंद करा दिया गया. कहा कि जब तक संवेदक व जेई स्थल पर आकर कार्य में सुधार नहीं करते हैं, तब तक काम बंद रखा जायेगा.

सुधार का दिया गया है निर्देश : जेई

आरइओ के कनीय अभियंता फैयाज अहमद ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. संवेदक को कार्य में सुधार का निर्देश दिया गया है. कहा कि वह स्वयं सड़क निर्माण की जांच करेंगे और संवेदक को गुणवत्तापूर्ण काम करने का निर्देश देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version