Giridih News: हड़ताल के कारण आंगनबाड़ी केंद्रों पर लटका ताला
Giridih News: इस कारण आंगनबाड़ी केंद्रों में ताला लटक गया है. इसके कारण बच्चों को पोषाहार से वंचित रहना पड़ रहा है. वहीं, टीकाकरण व बीएलओ का कार्य भी बाधित है. जिलाध्यक्ष देवंती देवी व प्रदेश सलाहकार प्रयाग प्रसाद यादव उपस्थित थे. जिलाध्यक्ष देवंती देवी ने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगों को पूरी नहीं करती है, तब तक हड़ताल जारी रहेगी.
झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर आठ सूत्री मांगों को लेकर सेविका-सहायिकाओं की राज्यव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार को तीसरे दिन भी जारी रहा. इस कारण आंगनबाड़ी केंद्रों में ताला लटक गया है. इसके कारण बच्चों को पोषाहार से वंचित रहना पड़ रहा है. वहीं, टीकाकरण व बीएलओ का कार्य भी बाधित है. जिलाध्यक्ष देवंती देवी व प्रदेश सलाहकार प्रयाग प्रसाद यादव उपस्थित थे. जिलाध्यक्ष देवंती देवी ने कहा कि जब तक सरकार हमारी मांगों को पूरी नहीं करती है, तब तक हड़ताल जारी रहेगी. उन्होंने मांगों पर विस्तार से अपनी बात रखी. जिला प्रभारी रेखा मंडल ने कहा कि सरकार वादाखिलाफी कर रही है. सेविका-सहायिका को अल्प मानदेय देकर शोषण किया जा रहा है. प्रदेश सलाहकार श्री यादव ने कहा कि सरकार निर्धारित न्यूनतम मजदूरी के आधार पर सेविका को 30 हजार व सहायिका को 15 हजार रुपये का भुगतान करे. मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष विरमा कुमारी, कौशल्या गोप, टेरेसा हेंब्रम, उर्मिला कुमारी, आशा देवी, चंपा देवी, सुगनी देवी, रंजू रानी, सुधा सिन्हा, वीणा कुमारी, बसंती देवी, मंजूषा देवी, सुनीता दास, बसंती कुमारी, जमीला खातून, यासमीन खातून, रामविलास यादव, बहादुर रजक, सदानंद यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है