जेएलकेएम नेता धर्मपाल महतो ने कहा कि नगर पंचायत के अधिकारी बहरे हैं. ज़ब तक जनता आवाज नहीं उठाती है, तब तक उनकी समस्या का समाधान अधिकारी नहीं करते. कहा कि एक सप्ताह पूर्व नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी बड़की सरिया को मेमोरेंडम दिया गया था, परंतु इसकी सुधि नहीं ली गयी. कहा कि जेएलकेएम जनता की लड़ाई लड़ेगा और उनका अधिकार भी दिलायेगा. इस दौरान लोग नगर पंचायत अधिकारी हाय-हाय, सुविधा नहीं तो होल्डिंग टैक्स नहीं, गलत तरीके से नाली निर्माण करने वाले ठेकेदार का लाइसेंस रद्द करो, सही तरीके से नाली का निर्माण हो जैसे नारे लगा रहे थे.
लिखित भरोसे पर माने आंदोलनकारी
सड़क जाम की सूचना पर नगर पंचायत के जेई राहुल कुमार पहुंचे और 10 दिनों के अंदर नाली निर्माण का लिखित आश्वासन दिया. इसके बाद जाम हटाया गया. मौके पर जगदीश मंडल, इंद्र रवानी, लालेश्वर मंडल, अवध मोदी, संजय मोदी, जयदेव यादव, सूरज रवानी, अनिल मंडल, बबलू स्वर्णकार, सुशांत मंडल, अनिल तर्वे, युगल पंडित सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है