Giridih News: गिरिडीह कोयलांचल क्षेत्र में पशु तस्कर सक्रिय

Giridih News: पशुपालकों ने आशंका व्यक्त की है कि यह पशु तस्करों की कारस्तानी है जो कोयलांचल क्षेत्र से पशुओं की चोरी कर अयंत्र बेचने का काम कर रहे हैं. ऐसे में उनलोगों को संपत्ति का नुकसान हो रहा है. इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश यादव ने कहा कि करमा पर्व के दौरान उनका दो पशु चोरी हो गया जिसकी कीमत लगभग 20 हजार है. इसके बाद कल से दो पशु गायब है जिसकी कीमत 40 हजार के आसपास है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 11:10 PM

इन दिनों गिरिडीह कोयलांचल क्षेत्र में पशु तस्कर सक्रिय हैं. पिछले एक माह के दौरान इस इलाके से आधा दर्जन पशु गायब हो गये हैं. इसे लेकर पशुपालक चिंतित है. जानकारी के मुताबिक बनियाडीह, अकदोनी व चिलगा गांव से आधा दर्जन पशु गायब हैं. पशुपालकों ने आशंका व्यक्त की है कि यह पशु तस्करों की कारस्तानी है जो कोयलांचल क्षेत्र से पशुओं की चोरी कर अयंत्र बेचने का काम कर रहे हैं. ऐसे में उनलोगों को संपत्ति का नुकसान हो रहा है. इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश यादव ने कहा कि करमा पर्व के दौरान उनका दो पशु चोरी हो गया जिसकी कीमत लगभग 20 हजार है. इसके बाद कल से दो पशु गायब है जिसकी कीमत 40 हजार के आसपास है. उन्होंने बताया कि अकदोनी के मनोज कुमार का एक, सचिन का एक, बनियाडीह के कैला गोप के घर के बाहर बंधा एक पशु की चोरी हो गयी है. इन तीनों गायों की कीमत लगभग 90 हजार होगी. उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पूर्व करमाटांड़ के विनोद कुमार के घर से पशु की चोरी हो गयी है. श्री यादव ने बताया कि इस क्षेत्र से लगातार पशुओं की चोरी होने से पशुपालकों को काफी नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर प्रशासन के समक्ष शिकायत की जायेगी. उन्होंने कहा कि पशु तस्करों को चिन्हित कर उनलोगों के खिलाफ कार्रवाई जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version