बालिका उच्च विद्यालय पचंबा में मंगलवार को एचआइवी व यौन रोग विषयक कार्यक्रम को ले सघन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में छात्राओं को एचआइवी एवं यौन संचारी रोगों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. बताया गया कि एड्स जैसी जानलेवा बीमारी से बचाव का एकमात्र उपाय जागरूकता ही है. असुरक्षित यौन संबंध व अन्य कारणों से जन्म लेने वाली इस बीमारी के बारे में अगर लोग जानकारी रखेंगे तो इसकी चपेट में कभी नहीं आ सकते हैं. इस बीमारी के लक्षण, बचाव तथा फैलने के कारणों के बारे में जानकारी होना आवश्यक है. हर व्यक्ति को अपना एचआईवी स्टेटस मालूम होना चाहिए. गर्भवती महिला को प्रथम त्रैमासिक में ही इसकी जांच करा लेनी चाहिए. सदर अस्पताल में इसकी निःशुल्क जांच होती है. इसके साथ ही यौन संचारी रोग तथा इससे होने वाली समस्याओं के बारे में बताया गया. इस क्रम में छात्राओं के बीच क्विज करायी गयी, जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया. कार्यक्रम का आयोजन आइसी टीसी सदर अस्पताल की परामर्शी डॉ रचना शर्मा के नेतृत्व में किया गया. कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका शमा परवीन, संगीता मिश्रा, पवन पवार सिन्हा, शिक्षक राधेश्याम झा, जेबा मजीद, चंद्र राय, गुलाम मुर्तजा, अरविंद सिन्हा, ललन कुमार पांडेय आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है