Giridih News: हमारी उम्मीद से कहीं अधिक वोट ले आये जयराम : बाबूलाल
Giridih News: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह धनवार के नवनिर्वाचित विधायक बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को गावां प्रखंड के कई पंचायतों का दौरा कर लोगों से मुलाकात की. कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया.
बाबूलाल मरांडी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि 2019 के विस चुनाव की अपेक्षा इसबार भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ा है. यह अलग विषय है कि चुनावी गणित में हम पिछड़ गये लेकिन लोगों का अधिक समर्थन मिला है. एक यह भी कारण था कि जयराम महतो उम्मीद से ज्यादा वोट ले आया. जिसकी हमें कोई उम्मीद नहीं थी. भाजपा को लगा था कि वोट का विभाजन होगा. सुदेश महतो की पार्टी को भी मिलेगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. इस कारण भी सीटें कम आई है. उन्होंने कहा कि सरकार ने जो वादा किया है वह पूरा करें. जिन मां-बहनों का मंईयां सम्मान योजना में नाम छूटा है, उसके लिए पुनः कैंप लगाकर उनका नाम जोड़ने का काम करें हमारे कार्यकर्ता सहयोग करेंगे. कहा कि 3-4 माह से कई जगहों में लोगों को वृद्धा, विधवा आदि पेंशन नहीं मिला है. सरकार इसपर तुरंत पहल करते हुए पेंशन देने का काम करें.
कई क्षेत्रों का किया भ्रमण, सुनी लोगों की समस्याएं
बाद में उन्होंने प्रखंड के पटना, नगवां, माल्डा, गदर और खरसान, पिहरा पूर्वी पिहरा पश्चिमी आदि पंचायतों का भ्रमण कर लोगों से मिले और उनकी समस्याओं को सुना. पटना पंचायत में ग्रामीणों ने सड़क किनारे नाली बनवाने की मांग की. इस पर बाबूलाल मरांडी ने पहल करने का आश्वासन दिया. बाद में माल्डा के तिवारी टोला में बीते दिन दिन चोरी हुए घरों के भुक्तभोगियों से मिले व कहा कि उद्भेदन को लेकर प्रशासन से बात किया जायेगा. उन्होंने भाजपा पंचायत अध्यक्ष पांडेयडीह निवासी महेंद्र पांडेय के घर पहुंचकर पिता के निधन पर शोक संवेदना प्रकट की. बाद में पिहरा साहू समाज भवन में बाबूलाल मरांडी का स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने धनवार से प्रचंड जीत दिलाने पर मतदाताओं का आभार जताया.
नदी का किया निरीक्षण
इससे पूर्व बाबूलाल मरांडी ने चेरवा नदी का निरीक्षण किया. गौरतलब है कि यहां चुनाव से पूर्व ग्रामीणों ने पुल निर्माण की मांग को लेकर वोट बहिष्कार का ऐलान कर दिया था. हालांकि बाद में अधिकारियों के आश्वासन पर ग्रामीणों ने वोट दिया था. ग्रामीणों का कहना था कि नदी में पुल नहीं होने के कारण लोगों को 3-4 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करना पड़ता है. इस पर श्री मरांडी ने शीघ्र ही पहल करने का आश्वासन दिया. मौके पर मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद, मुन्ना सिंह, प्रह्लाद सिंह, राजेंद्र चौधरी, अमरदीप निराला, मनोज यादव, बबलू साहा, ललित पांडेय, राजकुमार यादव, अजीत तिवारी, पिंटू कुमार, दिलीप बरनवाल, सौदागर साव, अजीत शर्मा, विकास, विजय यादव, राजकुमार सिंह, योगेन्द्र प्रसाद व अरविंद गुप्ता समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है