Giridih News: बगोदर के मजदूर की गुजरात में मौत
Giridih News: बगोदर थाना क्षेत्र के जरमुन्ने पूर्वी के बेलदारी टोला निवासी संतोष बिंद (40) (पिता रामवृक्ष बिंद) की मौत गुजरात के वड़ोदरा के रास्ते में हो गयी.
घटना के बाबत बताया जाता है कि बीते दिनों संतोष बिंद काम की तलाश में अपने अन्य साथियों के साथ सूरत जा रहा था. तभी बड़ोदरा के रास्ते में अचानक संतोष बिंद की तबियत बिगड़ी और रास्ते में ही मौत हो गयी. बताया जाता है कि संतोष बिंद (40) घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. रोजी-रोटी की तलाश में सूरत जा रहा था. बीते बुधवार को अपने घर से बस के माध्यम से अपने एक साथी के साथ निकला था जिसकी तबीयत रास्ते में बिगड़ गयी और इससे पहले उसे अस्पताल ले जाया जाता, उसकी मौत हो गयी. मृतक संतोष बिंद जो कि बगोदर इलाके में मजदूरी कर अपना घर चलाता था. लेकिन अपने परिवार को एक बेहतर जीवन जीने की उम्मीद और बच्चों की अच्छी शिक्षा का सपना लिए काम की तलाश में निकला था. लेकिन रास्ते में ही मौत हो गयी. मृतक संतोष बिंद एक बेहद गरीब परिवार से है. मृतक अपने पीछे मां, पिता, पत्नी समेत एक लड़का, एक लड़की समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गया. मृतक मजदूर का शव शनिवार को देर शाम उसके घर बगोदर पहुंचा जहां उसका अंतिम संस्कार हरिहरधाम रोड स्थित जमुनिया नदी श्मशान घाट में किया गया. इधर घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं मृतक के परिजनों ने सरकार से सहयोग के बतौर मुआवजा देने की गुहार लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है