Giridih News: बार एसोसिएशन ने दर्ज कराया भयादोहन का मामला
Giridih News: गिरिडीह डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने पविंदर सिंह उर्फ ऋतिक पर भयादोहन व बदसलूकी का मामला दर्ज कराया है.
एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने नगर थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. बार एसोसिएशन के सचिव चुन्नूकांत ने बताया कि बलजीत सिंह को किराये पर अधिवक्ता संघ परिसर में एक दुकान आवंटित की गयी थी. उनके निधन के बाद पविंदर सिंह उर्फ ऋतिक का दुकान पर कब्जा है. कई बार उन्हें दुकान खाली करने और भाड़ा देने को कहा गया. लेकिन, वह लगातार इसे देने में आनाकानी करते रहे हैं. शनिवार को तब मामला बढ़ गया, जब पविंदर सिंह वकालतखाना में आकर कई अधिवक्ताओं के साथ बदसलूकी की. इस दौरान पविंदर ने अधिवक्ताओं को कहा कि दस लाख रुपये देने के बाद ही दुकान खाली करेंगे. कई अधिवक्ताओं ने बदसलूकी करने का भी आरोप लगाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है